नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुए उन्हें खुद का महिमामंडन करने वाला प्रधानमंत्री करार दिया।
कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट किया , “संसदीय प्रक्रियाओं का पूरी तरह तिरस्कार के साथ एक खुद की महिमा का बखान करने वाले प्रधानमंत्री नए संसद भवन का उद्घाटन करते हैं, जो शायद ही कभी संसद में मौजूद रहते हैं या कार्यवाही में शामिल होते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (राष्ट्रपति बनने वाली पहली आदिवासी) को अपने संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने और नए संसद भवन का उद्घाटन करने की अनुमति नहीं है।
इससे पहले विपक्ष दलों ने संयुक्त बयान में कहा था, “प्रधानमंत्री मोदी के लिए अलोकतांत्रिक कृत्य कोई नई बात नहीं है, जिन्होंने लगातार संसद को खोखला कर दिया है। जब संसद से लोकतंत्र की आत्मा को चूसा गया है, हमने पाया कि नए भवन का कोई वजूद नहीं है।
आज नए संसद भवन में स्थापित किए गए सेंगोल के इतिहास और प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे नए संसद के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। कई विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम का यह कहते हुए बहिष्कार किया कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री को नहीं बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिए। प्रधानमंत्री पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘दरकिनार’ करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल और द्रविड़ मुनेत्र कषगम सहित 12 से अधिक राजनीतिक दलों ने नए संसद के उद्घाटन का 'बहिष्कार' किया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 10 दिसबंर, 2022 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी।