Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 राष्ट्रपति और वित्त मंत्री लापता, गृह मंत्री बोले- उनसे संपर्क नहीं हो रहा
तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलिकॉप्टर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उनके साथ विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन भी सवार थे। ईरान के स्टेट मीडिया के आईआरएनए के मुताबिक, हेलिकॉप्टर अभी भी मिसिंग है।

ईरान के गृहमंत्री ने बताया है कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से अब तक कोई संपर्क नहीं हो सका है। उधर, खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच पा रही है। आईआरएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में कोहरे और ठंड की वजह से हेलिकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देना लगभग असंभव है। हालांकि, सड़क के रास्ते 20-40 टीम को घटनास्थल की तरफ रवाना किया गया है।

रईसी के काफिले में 3 हेलिकॉप्टर थे
राष्ट्रपति रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, जिनमें से दो पर मंत्री और अधिकारी सवार थे और वे सुरक्षित ईरान पहुंच गए। वहीं एक, राष्ट्रपति के साथ हेलीकॉप्टर के साथ विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन थे। दरअसल, रईसी 19 मई की सुबह अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने गए थे। अरास नदी पर बना यह तीसरा बांध है, जिसे दोनों देशों ने मिलकर बनाया है।