महाराजगंज/मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडी गठबंधन) को सांप्रदायिक, जातिवाद और परिवारवाद का समूह बताया और कहा कि देश में आज भ्रष्टाचार का पता इंडी गठबंधन है।
श्री मोदी ने वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, महाराजगंज और सीवान से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के उम्मीदवारों के पक्ष में मंगलवार को मोतिहारी तथा महाराजगंज में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन राजनीतिक मंच नहीं बल्कि लाखों करोड़ों रुपए के घोटालेबाजों का सम्मेलन है । देश में आज भ्रष्टाचार का पता इंडी गठबंधन है । उनके मंच पर 20 लाख करोड़ रुपए के घोटाले करने वाले एक साथ बैठे हैं । जब ये इकट्ठा होते हैं तो इनमें तीन बुराइयां एकदम साफ नजर आती हैं । इसमें कोई अपवाद नहीं है ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तीनों बुराइयां सब में समान है। ये घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी हैं। ये लोग अपने बेटे बेटी के सिवा किसी के लिए कुछ करना ही नहीं जानते हैं । ये वे लोग हैं जिनकी सरकारों में देश सांप्रदायिकता की आग में जला, ये लोग हैं जिन्होंने सालों तक देश को जातिवाद में पिछड़ों का हक मारा है । ये लोग अपने फायदे के लिए देश भी बांट सकते हैं । ये देश का खजाना लूटते हैं । ऐसे लोग देश को आगे नहीं ले जा सकते ।
इससे पहले पीएम ने मोतिहारी के गांधी मैदान में सभा की। उन्होंने भीड़ देखकर कहा कि आपका ये सैलाब बता रहा है कि छठे और सातवें चरण में क्या होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कल ही 5वें चरण का चुनाव पूरा हुआ है। पहले चरण में इंडिया गठबंधन पस्त हो गया था और इसके बाद के चरणों में इंडिया गठबंधन ध्वस्त हुआ और अब कल जो 5वां चरण हुआ, इंडिया गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है।
पीएम ने पोल पर चढ़े लोगों को नीचे उतरवाया
पीएम नरेंद्र मोदी महाराजगंज में सभा कर रहे हैं। पीएम की सभा में कुछ लोग पोल पर चढ़े दिखे। प्रधानमंत्री ने सुरक्षाकर्मियों को बोलकर सभी को नीचे उतरवाया। उन्होंने इसके बाद नीचे उतरने वाले लोगों से माफी मांगी। पीएम ने कहा कि आपके सम्मान को ठेस पहुंची हो तो माफी मांगता हूं। आप सभी मेरा परिवार हो।
प्रधानमंत्री ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया
पीएम ने कहा कि जो लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं उन्हें पता नहीं कि गरीबी क्या होती है। मैंने सुना है कि यहां कोई घूम-घूमकर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट होगा। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मोदी तो क्या देश के किसी भी नागरिक के जीवन में बेड रेस्ट की नौबत नहीं आनी चाहिए। जंगलराज के वारिस से और अपेक्षा भी क्या की जा सकती है।
बहुत सारा समय पिछली सरकारों के गड्ढे भरने में गुजरा
पीएम ने कहा कि 10 साल में मेरा बहुत सारा समय पिछली सरकारों के गड्ढे भरने में गुजरा। जो काम पिछले 10 सालों में हमने किया है वो अब आने वाले 5 साल में होगा। ये मोदी की गारंटी है।
सभी चरणों में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है
पीएम नरेंद्र मोदी मोतिहारी के गांधी मैदान में सभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने भीड़ देखकर कहा कि आपका ये सैलाब बता रहा है कि छठे और सातवें चरण में क्या होने वाला है। पीएम ने कहा कि इसके पहले के सभी चरणों में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है।