काठमांडू/नई दिल्ली। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने रविवार को नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से शिष्टाचार मुलाकात की।
विदेश सचिव मिस्री ने नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों को गति प्रदान करने के तरीकों पर चर्चा की।
केपी शर्मा ओली सरकार के गठन के बाद श्री मिस्री की यह पहली आधिकारिक यात्रा है। नेपाल में भारतीय दूतावास ने 'एक्स' पर लिखा, “विदेश सचिव मिस्री ने नेपाल के प्रधानमंत्री श्री के.पी. शर्मा ओली आरटी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत और नेपाल के सभ्यतागत, घनिष्ठ और बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करने और द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों को गति प्रदान करने के तरीकों पर चर्चा की।
विदेश सचिव और नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने सभी क्षेत्रों में भारत-नेपाल संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
भारतीय दूतावास ने 'एक्स' पर पोस्ट में लिखा, “विदेश सचिव विक्रम मिस्री और नेपाल सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के सचिव मनीराम गेलाल ने संयुक्त रूप से काठमांडू में नेपाल भाषा परिषद की नई इमारत का उद्घाटन किया, जो भूकंप के बाद भारत के पुनर्निर्माण अनुदान के तहत बनाई गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम के आह्वान को ध्यान में रखते हुए, विदेश सचिव मिस्री ने आज इंडिया इन नेपाल कॉम्प्लेक्स में नीली गुलमोहर का पौधा लगाया।"
श्री मिस्री अपनी नेपाली समकक्ष सेवा लम्साल के निमंत्रण पर रविवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नेपाल पहुंचे।
Head Office
SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH