Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 भारत-यूके में मल्टीरोल मिसाइल को लेकर एग्रीमेंट
0 ब्रिटिश यूनिवर्सिटीज भारत में कैंपस खोलेंगी​​
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और ब्रिटेन को स्वाभाविक साझेदार बताते हुए कहा है कि मौजूदा वैश्विक अस्थिरता के दौर में दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी वैश्विक स्थिरता और आर्थिक प्रगति का एक महत्वपूर्ण आधार है।
भारत यात्रा पर आये ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ गुरुवार को यहां राज भवन में व्यापक वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस वक्तव्य में श्री मोदी ने कहा कि श्री स्टारमर के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने खनिज क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हमने महत्वपूर्ण खनिज पर सहयोग के लिए एक इंडस्ट्री गिल्ड और सप्लाई चेन ऑब्जर्वेटरी की स्थापना का निर्णय लिया है। इसका सेटेलाइट कैंपस आई एस एम, धनबाद में होगा।  उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने सैन्य प्रशिक्षण के क्षेत्र में भी सहयोग का समझौता किया है। इसके तहत भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर ब्रिटिश वायु सेना में ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों की साझेदारी भरोसे, प्रतिभा और प्रौद्योगिकी पर आधारित है। उन्होंने कहा कि हमारे संबंधों की नीव में लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन जैसे मूल्यों में साझा विश्वास शामिल है।
श्री मोदी ने कहा कि मौजूदा वैश्विक अस्थिरता के दौर में, भारत और ब्रिटेन के बीच यह बढ़ती हुई साझेदारी वैश्विक स्थिरता और आर्थिक प्रगति का एक महत्वपूर्ण आधार बन रही है।  उन्होंने कहा कि आज बातचीत के दौरान दोनों देशों ने हिंद प्रशांत और पश्चिम एशिया में शांति तथा स्थिरता और यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर भी विचार साझा किये। उन्होंने कहा," यूक्रेन कान्फ्लिक्ट और गजा के मुद्दे पर, भारत डायलॉग और डिप्लोमेसी से शांति की बहाली के सभी प्रयासों का समर्थन करता है। 
उन्होंने कहा कि दोनों देश हिन्द प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और सहयोग बढ़ाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री स्टारमर के साथ आये शिक्षा क्षेत्र के अब तक के सबसे बड़े और प्रभावशाली प्रतिनिधिमंडल का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि अब ब्रिटेन की नौ यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोलने जा रही हैं।

मोदी ने स्टार्मर के साथ विजन 2035 की घोषणा की
पीएम मोदी ने कहा कि सभी ने भारत की फिनटेक (डिजिटल वित्तीय सेवाओं) क्षेत्र में क्षमता देखी है। आज दुनिया के लगभग 50% रियल-टाइम डिजिटल लेनदेन भारत में हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के वित्तीय सेवाओं का अनुभव और भारत का डिजिटल प्लेटफॉर्म (डीपीआई) मिलकर पूरे मानवता के लिए फायदेमंद हो सकता है। मोदी ने कहा कि अपने संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ विजन 2035 की घोषणा की। यह हमारे साझा लक्ष्यों के लिए एक रूपरेखा है। भारत और ब्रिटेन जैसी खुली और लोकतांत्रिक देशों में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां सहयोग बढ़ाया न जा सके।

हमने भारत-ब्रिटेन के निवेशकों को एकजुट कियाः पीएम स्टार्मर 
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि हमने भारत और ब्रिटेन के व्यापार और निवेशकों को एक साथ बुलाया। ताकि वे एक-दूसरे से मिल सकें, बातचीत कर सकें और अपने आइडिया साझा कर सकें। पिछले दो दिनों में मैंने देखा कि लोग छोटे-छोटे ग्रुप में, खाने-पीने के दौरान या अलग-अलग जगहों पर बातें कर रहे थे। यह हमारे लिए बहुत उत्साहजनक अनुभव रहा। मुझे लगता है कि यह वही काम है जो हमने पहले चेकर्स में शुरू किया था। मैंने इसे दो हिस्सों वाला काम समझा है। पहला हिस्सा था एफटीए (मुक्त व्यापार समझौता) और चेकर्स में हुई हमारी अहम बैठक। उस बैठक में प्रधानमंत्री भी मौजूद थे। अब यह उसका दूसरा हिस्सा है। मैं इसे भारत और ब्रिटेन की साझेदारी का जश्न मानता हूं और यह दिखाता है कि हमें इस साझेदारी में बहुत भरोसा है।

भारत की सफलता में भागीदार बनना चाहता हूं
पीएम स्टार्मर ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हम भारत की आर्थिक और वित्तीय राजधानी मुंबई में मिल रहे हैं, क्योंकि भारत की विकास गाथा उल्लेखनीय है। मैं प्रधानमंत्री को उनके नेतृत्व के लिए बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा- भारत का लक्ष्य 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना है। मोदी का विजन इसे 2047 तक पूरी तरह से विकसित देश बनाना है। जब से मैं यहां आया हूं, मैंने जो कुछ भी देखा है, उससे ये साबित होता है कि इसमें सफलता की राह पर हैं। स्टार्मर ने कहा कि हम इस यात्रा में भागीदार बनना चाहते हैं। इसीलिए मैं इस सप्ताह अपने साथ रिकॉर्ड 126 ब्रिटिश व्यवसायों को भारत लाया हूं। 

आधार बहुत सफल प्रोग्राम, इसे सीखना चाहत हूंः पीएम स्टार्मर
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि भारत का आधार बहुत सफल है और वे इससे सीखना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल आईडी से लोगों का काम आसान होगा। बच्चों का स्कूल में दाखिल करने या सरकारी सुविधाओं के लिए बार-बार कागज ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पिछले महीने स्टार्मर ने कहा था कि ब्रिटेन में नौकरी के लिए डिजिटल आईडी जरूरी होगा। इससे गैर-कानूनी लोग अवैध काम नहीं कर पाएंगे। साथ ही, अस्पताल, बच्चों की देखभाल और दूसरी सुविधाएं लेना आसान होगा। ब्रिटेन में पहले आम लोगों को आईडी कार्ड रखना जरूरी नहीं था। कई लोग इसे अपनी आजादी पर हमला मानते हैं और डरते हैं कि उनका निजी डेटा चोरी हो सकता है। पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर ने भी ऐसा आईडी सिस्टम लाने की कोशिश की थी, लेकिन इसे रोक दिया गया। लंदन के प्रोफेसर टिम बेल ने मीडिया से कहा कि ब्रिटेन के लोग आईडी कार्ड पसंद नहीं करते। वे इसे ‘कागज दिखाओ’ वाली बात मानते हैं, लेकिन रोज जिंदगी में कई बार आईडी दिखाना पड़ता है, तो डिजिटल आईडी मदद कर सकती है।​​​​​​

स्टार्मर ब्रिटेन में आधार कार्ड जैसा सिस्टम बनाना चाहते हैं
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अपने देश में भी भारत के 'आधार कार्ड' जैसा सिस्टम शुरू करना चाहते हैं। इसे लेकर उन्होंने कल मुंबई पहुंचकर सबसे पहले इन्फोसिस कंपनी के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि से मुलाकात की। आधार प्रोग्राम शुरू करने में नंदन नीलेकणि की सबसे अहम भूमिका रही है। स्टार्मर ने कहा कि भारत का आधार प्रोग्राम बहुत सफल है और वे इससे सीखना चाहते हैं। इसके अलावा स्टार्मर ने गुरुवार को मुंबई में पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान ब्रिटेन-भारत में हल्की मल्टीरोल मिसाइल की सप्लाई पर एग्रीमेंट हुआ। स्टार्मर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत की स्थायी सदस्यता का भी समर्थन किया। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोलेंगी। वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्मर के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के रिश्तों में प्रगति हुई है।

हम आधुनिक साझेदारी बना रहे
ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने कहा कि हम भविष्य पर केंद्रित एक नई आधुनिक साझेदारी बना रहे हैं और अवसरों का लाभ उठा रहे हैं। हम इसे एक साथ कर रहे हैं। यही कारण है कि हमने जुलाई में यूके-भारत व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (सीईटीए) किया। उन्होंने कहा कि इसमें टैरिफ में कमी, विकास को गति देने और हमारे लोगों के लिए रोजगार पैदा करने और हमारे देशों में जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक-दूसरे के बाजारों तक पहुंच बढ़ाना शामिल है।

परमाणु ऊर्जा को निजी कंपनियों के लिए खोला जाएगा
भारत-यूके सीईओ फोरम में पीएम मोदी ने कहा अब परमाणु ऊर्जा क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे भारत-यूके सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के अवसर मिलेंगे। मोदी ने यह भी कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास उनकी प्राथमिकता है। भारत अगले पीढ़ी के भौतिक ढांचे में निवेश कर रहा है और 2030 तक 500 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत और यूके मिलकर दुनिया के लिए नए मानक स्थापित कर सकते हैं।

भारतीय ट्रेनर ब्रिटिश एयर फोर्स को ट्रेनिंग देंगे
पीएम मोदी और स्टार्मर ने इंडो-पेसिफिक, पश्चिम एशिया और यूक्रेन संघर्ष पर भी चर्चा की। वहीं, रक्षा सहयोग के क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन ने सैन्य प्रशिक्षण समझौता किया है, जिसके तहत भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग प्रशिक्षक अब ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स में ट्रेनर के रूप में काम करेंगे। इस साल जुलाई में लंदन यात्रा के दौरान दोनों देशों ने व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) पर हस्ताक्षर किए थे। मोदी ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच आयात आसान होगा। इससे कारोबार बढ़ेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा।

स्टार्मर ने मोदी के साथ मिडिल ईस्ट और गाजा पीस प्लान पर चर्चा की
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिडिल ईस्ट के हालात और गाजा में शांति की दिशा में उठाए गए पहले कदमों पर चर्चा की। उन्होंने दोनों नेताओं के यूक्रेन में स्थायी शांति और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा व स्थिरता की जरूरत पर भी विचार-विमर्श किया।

भारत-ब्रिटेन खनिज में भी सहयोग करेंगे
पीएम मोदी ने बताया कि भारत और ब्रिटेन ने क्रिटिकल मिनरल्स (महत्वपूर्ण खनिज) पर सहयोग के लिए एक सप्लाई चेन ऑब्जर्वेटरी स्थापित करेंगे। इसका एक सैटेलाइट कैंपस झारखंड के धनबाद में इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स में बनेगा।

ब्रिटिश विश्वविद्यालय भारत में कैंपस खोलेंगे
ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाली उच्च शिक्षा की मांग बहुत ज्यादा है। इसलिए, मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि और ब्रिटिश विश्वविद्यालय भारत में अपने परिसर स्थापित करेंगे, जिससे ब्रिटेन भारत में इंटरनेशनल एजुकेशन पहुंचाएगा। मोदी ने बताया कि ब्रिटेन की साउथम्पटन यूनिवर्सिटी का गुरुग्राम कैंपस शुरू हो चुका है, जहां पहले छात्रों ने दाखिला लिया है। 

ब्रिटेन में बनेंगी बॉलीवुड फिल्में, डील हुई
पीएम स्टार्मर ने अपने कल के दौरे पर बोलते हुए कहा कि कल यशराज स्टूडियो का शानदार दौरा किया। हम ब्रिटेन में बॉलीवुड फिल्में बनाने के लिए एक समझौते की घोषणा कर रहे हैं। भारत की युवा पीढ़ी ही 2047 के उस लक्ष्य को हासिल करने की अगुआई करेगी। स्टार्मर ने कहा कि आज रात जब हम रवाना होंगे, तो मुझे उम्मीद है कि हम बड़े नए निवेश हासिल कर लेंगे, जिससे हमारे दोनों देशों के लिए भविष्य के क्षेत्रों में हजारों कुशल नौकरियां पैदा होंगी। 

हम एआई, कम्युनिकेशन और डिफेंस टेक्नोलॉजी में साथ आएंगे
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन और भारत टेक्नोलॉजी और नवाचार के क्षेत्र में दुनिया में आगे हैं। इसलिए हमने अपनी तकनीक और सुरक्षा पहल के जरिए अपने सहयोग को गहरा किया है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), एडवांस कम्युनिकेशन, डिफेंस टेक्नोलॉजी और दूसरे क्षेत्रों में नई प्रतिबद्धता शामिल हैं।

tranding
tranding
tranding