Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

टोक्यो। पीएम मोदी टोक्यो में 24 मई को क्वाड शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ऑस्ट्रेलिया व जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ शामिल होंगे।

पीएम मोदी ने कई उद्योगपतियों से की मुलाकात 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में कई उद्योगपतियों से मुलाकात की। वह सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प के बोर्ड निदेशक मासायोशी सोन, सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के सलाहकार ओसामू सुजुकी से मिले। 

सहयोग से हो सकते हैं बड़े काम- बाइडन
जापान में होने जा रहे क्वाड सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी टोक्यो पहुंच गए हैं। जापान-अमेरिका के संयुक्त बयान में बाइडन ने कहा, कल, हम अपने क्वाड साथियों (भारत और ऑस्ट्रेलिया) से मिलने जा रहे हैं। हम दूसरी बार व्यक्तिगत रूप से मिलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, क्वाड दुनिया को दिखा रहा है कि लोकतांत्रिक देशों के बीच सहयोग से बड़े काम हो सकते हैं। 

NEC Corporation के अध्यक्ष से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर हैं। यहां उन्होंने टोक्यो में NEC Corporation के अध्यक्ष डॉ. नोबुहिरो एंडो से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी ने भारत के दूरसंचार क्षेत्र में एनईसी की भूमिका की सराहना की और भारत में नई और उभरती प्रौद्योगिकियों में अवसरों पर चर्चा की। 

जापान रवाना हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री 
क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस जापान के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने यात्रा से पहले कहा, मैं इस महत्वपूर्ण मंच पर ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। वह विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ जापान जा रहे हैं। यात्रा से पहले उन्होंने बताया कि जापानी पीएम किशिदा, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलने के लिए उत्सुक हूं। 

पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को दिया धन्यवाद
जापान के भारतीय समुदाय ने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी योगदान दिया है। वे भारत में भी अपनी जड़ों से जुड़े रहे हैं। मैं गर्मजोशी से स्वागत के लिए जापान में प्रवासी भारतीयों को धन्यवाद देता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
 
भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे पीएम मोदी 
पीएम मोदी आज शाम चार बजे भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का टोक्यो में भारतीय समुदाय ने जबरदस्त स्वागत किया है। 
 
पांचवीं के छात्र ने कहा, पीएम मोदी ने दिया ऑटोग्राफ
पांचवीं कक्षा के छात्र विजुकी ने कहा- मैं ज्यादा हिंदी नहीं बोल सकता, लेकिन समझ सकता हूं। पीएम ने मेरा संदेश पढ़ा और मुझे उनका ऑटोग्राफ भी मिला, मैं खुश हूं। 
 
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नए पीएम होंगे शामिल
जापान रवाना होने से पहले पीएम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस पहली बार क्वाड नेताओं की शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे। वह उनके साथ द्विपक्षीय बैठक को लेकर उत्साहित हैं, जिसमें व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुआयामी सहयोग और परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी।

जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे
इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें दोनों नेता बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा करेंगे। हम क्षेत्रीय विकास और समसामयिक वैश्विक मुद्दों पर भी संवाद करेंगे।

वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने का उद्देश्य
पीएम मोदी ने जापान के दो दिवसीय 23-24 मई के दौरे पर रवाना होने से पहले जारी एक बयान में कहा कि वह जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के आमंत्रण पर जापान के टोक्यो जा रहे हैं। मार्च में उन्हें 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में पीएम किशिदा की आवभगत का सौभाग्य मिला था। टोक्यो की यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के विशेषकर रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से संवाद को जारी रखने के उत्सुक हैं। 
 
पीएम मोदी ने दिया बच्चों को आशीर्वाद
पारंपरिक वेशभूषा में आए बच्चों ने कहा कि पीएम मोदी ने हमें आशीर्वाद और ऑटोग्राफ दिया। इन्हीं में से एक जापानी बच्चे ने कहा पीएम ने मुझसे पूछा कि क्या मैं हिंदी बोल सकता हूं। 

लगे भारत मां का शेर के नारे
भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी के लिए 'भारत मां का शेर' के नारे भी लगाए।  
 
भारतीय समुदाय ने किया स्वागत
टोक्यो में भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। लोगों ने कहा कि हम जापान में पीएम मोदी का स्वागत करके बहुत खुश हैं। उनकी ऊर्जा लाजवाब है। उन्होंने हमें हर कहीं गर्वित किया है।