Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

पेशावर। पाकिस्तान सरकार ने पूर्व पीएम इमरान खान और उनके समर्थकों के आज निकलने वाले विरोध मार्च पर रोक के बाद इसे विफल करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। सड़कें बंद कर दी गई हैं और इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI)पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। 

पाक सरकार का कहना है कि वह पीटीआई के भ्रामक एजेंडे के प्रचार को रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक कदम उठा रही है। 69 वर्षीय इमरान खान ने शनिवार को एलान किया था कि वे नेशनल असेंबली भंग कर जल्दी चुनाव की मांग को लेकर 25 मई को अपने समर्थकों के साथ लाहौर से इस्लामाबाद कूच करेंगे। 

बलिदान के लिए तैयार रहें : इमरान
पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने अपनी रैली में लोगों को बड़ी तादाद में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। बुधवार की रैली से पूर्व पेशावर में अपनी पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद इमरान खान ने कहा कि वह 25 मई को श्रीनगर राजमार्ग पर दोपहर तीन बजे लोगों से मिलेंगे। इमरान ने अपने मार्च के उद्देश्य के बारे में भी बताया। डॉन अखबार ने खान के हवाले से बताया, मैं चाहता हूं कि हर क्षेत्र के लोग मार्च में आएं क्योंकि यह जिहाद है, राजनीति नहीं। मैंने पूरी टीम को बताया है कि जीवन के बलिदान के लिए सभी तैयार रहें।

पीटीआई के 100 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को जल्दी चुनाव कराने की मांग को लेकर इस्लामाबाद तक मार्च करने के खिलाफ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पुष्टि की कि यह गिरफ्तारी सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल-एन के कहने पर की गई थी। सोमवार देर रात पीटीआई कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई शुरू की गई थी।