नई दिल्ली। भारत मानवीय संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान के लोगों को महत्वपूर्ण सहायता मुहैया करा रहा है। अफगानिस्तान में अमेरिका के विशेष दूत थॉमस वेस्ट ने इसके लिए भारत की प्रशंसा की है।
अमेरिकी दूत ने कहा कि अफगानी लोगों की सुरक्षा व उनकी जबर्दस्त क्षमता की रक्षा करना भारत के हित में है। हम साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए इस क्षेत्र में भारत और अन्य लोगों के साथ साझेदारी करना जारी रखेंगे। थॉमस वेस्ट ने कल दिल्ली में उन्हें और उनकी टीम की मेजबानी के लिए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव जेपी सिंह के प्रति आभार जताया। उन्होंने भारतीय अधिकारियों के साथ अफगान नीति को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया।