इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और रियल स्टेट कारोबारी मलिक रियाज हुसैन के बीच एक कथित टेलीफोन वार्ता की एक लीक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है। इसमें रियाज हुसैन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सुलह वार्ता के लिए जरदारी से बात करना चाहते थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस 32 सेकंड की ऑडियो रिकॉर्डिंग में आवाजें जरदारी और रियाज की मानी जा रही हैं। यह रिकॉर्डिंग इमरान खान की ओर से अपने आजादी मार्च को खत्म करने के कुछ दिन बाद सामने आई है, जिसके बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि इमरान और सेना के बीच समझौता हुआ है।
इस कथित फोन वार्ता में रियाज को जरदारी को यह बताते हुए सुना जा सकता है कि इमरान खान उन्हें संदेश भेज रहे थे। रियाज कहते हैं कि आज उन्होंने कई मैसेज भेजे। इसके जवाब में जरदारी कहते हैं कि अब यह असंभव हो गया है। इस पर रियाज कहते हैं कि सब ठीक है, मैं बस आपको जानकारी देना चाहता था।
'हिंसा से बचने के लिए खत्म की रैली'
इमरान खान ने शुक्रवार को उन खबरों को खारिज किया था कि उन्होंने देश में आम चुनाव की मांग को लेकर अपनी विशाल ‘आजादी रैली’ को समाप्त करने के लिए पाकिस्तानी सेना के साथ समझौता किया था। खान ने जोर देते हुए कहा था कि मैंने खून-खराबे से बचने के लिए अपने मार्च को समाप्त करने का फैसला किया।
पीटीआई ने बताया ऑडियो को फर्जी
यह कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग किस तारीख की है इस बात का पता नहीं चल पाया है। इसके सामने आने के बाद इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने इस ऑडियो को फर्जी बताया है। वहीं, जरदारी की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के सदस्यों का कहना है कि रिकॉर्डिंग सही प्रतीत होती है।