वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उस बच्चे से फिर मुलाकात की है, जिसके सिर के बाल उनके समान थे। 2009 में जब ओबामा राष्ट्रपति थे, तब पहली बार यह बच्चा अपने पिता के साथ उनसे ओवल दफ्तर में मिला था। अब 13 साल बाद ओबामा उससे वर्चुअली मिले तो पुरानी तस्वीर फिर मीडिया में फिर चर्चित हो गई।
उस वक्त बच्चे ने उनसे पूछा था कि क्या आपके आपके बाल मेरे जैसे हैं, इस पर ओबामा ने कहा था, 'छूकर देखो।' बराक ओबामा और जैकब फिलाडेल्फिया का यह फोटो 'हेयर लाइक माइन' शीर्षक से 2009 में वायरल हुआ था। उस वक्त जैकब पांच साल का था। अब जैकब 18 साल का हो गया है। उसने हाई स्कूल स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी कर ली है, अब उसने पूर्व राष्ट्रपति के साथ फिर से संपर्क किया।
जैकब के पिता कार्लटन फिलाडेल्फिया एक अमेरिकी नौसैनिक हैं। वे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रहे हैं। 2009 में वे ओबामा से मिलने अपने परिवार को लेकर व्हाइट हाउस पहुंचे थे। जैकब उस समय केवल पांच साल का था। वह पहली बार था जब राष्ट्रपति ओबामा और जैकब मिले थे।
जैकब ने ओबामा के सिर को छुआ था
तत्कालीन राष्ट्रपति ओबामा से मुलाकात के वक्त मासूम जैकब ने उनसे पूछा था 'क्या तुम्हारे बाल मेरे जैसे हैं? इस पर ओबामा तुरंत झुक गए थे और नन्हे बच्चे को अपने बालों को छूने को कहा था। जैकब ने उनके सिर को छुआ था। ओबामा के सिर पर हाथ रखे जैकब का फोटो व्हाइट हाउस में उनके पूरे राष्ट्रपति काल में दीवार पर लगा रहा। यह कई अमेरिकियों के लिए प्रेरणादायी बना।
12 लाख बार देखा गया वीडियो
27 मई 2022 को ओबामा ने अपने ट्विटर अकाउंट से जैकब के साथ 13 साल बात हुई बातचीत एक वीडियो साझा किया है। यह वीडियो अब तक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में ओबामा जैकब को पूछते हैं कि 'क्या आप मुझे याद करते हैं? इस पर जैकब कहता 'मुझे याद है कि आपने मुझसे कहा था कि अगली मुलाकात तक आपके बाल सफेद होने वाले हैं।' फिर ओबामा हंसते हुए कहते हैं, 'हां, मैं झूठ नहीं बोल रहा था।' इसके बाद ओबामा ने जैकब को हाई स्कूल में स्नातक होने पर बधाई दी।