Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर।  राज्यसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने मंगलवार को विधानसभा में नामांकन दाखिल दिया। विधानसभा में कांग्रेस के भारी बहुमत के दम पर दोनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है, इसिलए भाजपा ने इस चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं उतारा है। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) ने अपना उम्मीवार मैदान में उतार दिया है।

बता दें कि कांग्रेस ने रविवार देर रात राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। उसके एक दिन बाद सोमवार शाम को पार्टी के दोनों उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन दिल्ली से रायपुर पहुंचे थे। मंगलवार की सुबह दोनों ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। यहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दोनों उम्मीदवारों का विधायकों ने परिचय कराया गया।  

इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्रियों-विधायकों के साथ दोनों प्रत्याशियों को लेकर विधानसभा पहुंचे। यहां राज्यसभा के दोनों पदों के लिए नामांकन दाखिल किया गया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम समय सीमा दोपहर बाद 3 बजे तक है। इस सीमा तक कोई और नामांकन नहीं हुआ तो दोनों का निर्विरोध जीता हुआ घोषित कर दिया जाएगा। विधानसभा में दलीय शक्ति संतुलन को देखते हुए इस बात की संभावना बहुत कम दिख रही है, लेकिन आखिरी समय में जेसीसीजे ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है।

छजकां की ओर से पूर्व कैबिनट मंत्री हरिदास भारद्वाज उम्मीदवार
विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या और विपक्षी विधायकों की संख्या के आधार पर यह माना जा रहा था कि विपक्ष की तरफ से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा जाएगा। मगर आखिर वक्त में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। उनकी तरफ से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिदास भारद्वाज को उतारा गया है।

अब तक राज्यसभा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके लोग
0 1996 में लखीराम मध्य प्रदेश से राज्यसभा गए थे। 2000 में राज्य बंटा तो छत्तीसगढ़ के हिस्से में आ गए।
0 भगतराम मनहर कांग्रेस से अप्रैल 2000 में मध्य प्रदेश से राज्यसभा गए थे। नवम्बर में छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया तो छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि हो गए। 2006 में रिटायर हुए।
0 मोतीलाल वोरा को अप्रैल 2002 से अप्रैल 2020 तक लगातार तीन बार।
0 रामाधार कश्यप अप्रैल 2002 से 2008 तक।
0 कमला मनहर कांग्रेस से 2003 से 2006 तक।
0 मोहसिना किदवई जून 2004 से 2010 तक। फिर 2010 से 2016 तक।
0 श्रीगोपाल व्यास को अप्रैल 2006 से 2012 तक।
0 शिव प्रताप सिंह अप्रैल 2008 से 2014 तक।
0 नंद कुमार साय अगस्त 2009 से जून 2010 तक और दूसरी बार जून 2010 से 2016 तक।
0 भूषण लाल जांगड़े अप्रैल 2012 से 2018 तक।
0 रणविजय सिंह जूदेव अप्रैल 2014 से 2020 तक।
0 छाया वर्मा जून 2016 से 2022 तक।
0 रामविचार नेताम जून 2016 से 2022 तक।
0 सरोज पाण्डेय 2018 से 2024 तक।
0 फूलोदेवी नेताम 2020 से 2026 तक।
0 केटीएस तुलसी 2020 से 2026 तक।

मुख्यमंत्री आवास में विधायक दल की बैठक।