Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

कतर। कतर के राजकुमार की पूर्व पत्नी मार्बेला के स्पेनिश रिसॉर्ट में अपने घर पर मृत पाई गई, इंडिपेंडेंट ने बुधवार को सूचना दी। अरबपति अब्देलअजीज बिन खलीफा अल थानी की तीसरी पत्नी कासिया गैलानियो अपनी तीन बेटियों की कस्टडी के लिए अपने पूर्व पति के साथ एक मुश्किल कानूनी लड़ाई लड़ रही थीं। 

इंडिपेंडेंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गैलानियो की रविवार को एक संदिग्ध ड्रग ओवरडोज के बाद मौत हो गई। वह अपने बच्चों की कस्टडी को लेकर 15 साल से कानूनी लड़ाई लड़ रही थीं। द डेली बीस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, गैलानियो ने अपने पति, कतर के अमीर के चाचा को उन आरोपों के बाद छोड़ दिया जिसमें कहा गया था कि उनके पति ने उनकी तीन बेटियों में से एक का यौन शोषण किया था।  

45 वर्षीय गैलानियो ने 2004 में 73 वर्षीय अल-थानी से शादी की थी
जब वह मार्बेला में रहती थी तब तीनों बच्चे पेरिस में रहने वाले अपने पिता के साथ रहते थे। अल-थानी ने हमेशा आरोपों से इनकार किया है। लॉस एंजिल्स में पैदा हुई 45 वर्षीय गैलानियो ने 2004 में 73 वर्षीय अल-थानी से शादी की थी। कथित तौर पर अमीर को उखाड़ फेंकने की कोशिश के लिए शाही परिवार से निकाले जाने के बाद अल-थानी 1992 में पेरिस चले गए थे। फ्रांसीसी मीडिया ने बताया कि गैलानियो स्पेन में अकेले रहते हुए अवसाद और ड्रग्स और शराब की लत से जूझ रही थीं। उन्होंने हाल ही में अस्पताल में कई महीने बिताए थे और वह नर्वस ब्रेकडाउन से पीड़ित थीं।  

गैलानियो के बच्चों ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनकी मां कई दिनों से उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दे रही हैं। इसके बाद पुलिस ने उनके महल का दौरा किया था। पुलिस ने उनकी मौत के आसपास की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है।