Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

ओक्लोहोमा। अमेरिका के ओक्लाहोमा के टुल्सा के अस्पताल परिसर में गोलीबारी का राज पुलिस ने खोल दिया है। टुल्सा पुलिस के अनुसार सर्जरी के बाद भी हमलावर का पीठ दर्द खत्म नहीं हो रहा था, इसलिए उसने खफा होकर सर्जन समेत चार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। 

टुल्सा के सेंट फ्रांसिस अस्पताल परिसर की नैटेली बिल्डिंग में बुधवार को गोलीबारी हुई थी। पुलिस ने हमलावर की पहचान माइकल लुईस (45) के रूप में की है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे भी मार गिराया था। 

टुल्सा के पुलिस प्रमुख वेंडेल फ्रैंकलिन ने सीबीएस न्यूज को बताया कि  मरीज बार-बार दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल जाता था और फोन करता था। पिछले दिनों पीठ की सर्जरी के बाद भी दर्द खत्म नहीं होने पर बुधवार को वह राइफल लेकर अस्पताल पहुंचा और डॉ. प्रेस्टन फिलिप्स को मार डाला। डॉ. फिलिप्स ने उसकी सर्जरी की थी। गोलीबारी में डॉ. फिलिप्स के साथ डॉ. स्टेफनी हुसैन, रिसेप्शनिस्ट अमांडा ग्लेन और मरीज विलियम लव भी मारा गया। 

फ्रैंकलिन ने संवाददाताओं को बताया कि बंदूकधारी के पास मिले एक पत्र से इस बात की पुष्टि हुई कि वह डॉ. फिलिप्स और उसके रास्ते में आने वाले किसी भी व्यक्ति को जान से मारने के इरादे से आया था। उसने सर्जरी के बाद भी दर्द कायम रहने के लिए डॉ. फिलिप्स को जिम्मेदार ठहराया है।