Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। मलेशिया के मुस्लिमों द्वारा अजीबो-गरीब तरीके से नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। इसे इस्लाम का अपमान बताते हुए धार्मिक नेता नाराजगी प्रकट कर रहे हैं। ऐसा करने वालों को उन्होंने शरिया के मुताबिक सजा की मांग की है। 

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में कुछ युवा एक पंखे के साथ नमाज अदा करते दिख रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने भ्रांति फैलाई कि अविवाहित लोग टेबल फैन को अपने सपनों का जीवनसाथी मानते हुए उसके समक्ष नमाज अदा करें। इस बीच, मलेशिया के धार्मिक मामलों में मंत्री दातुक इदरीस अहमद ने अपील की है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ धार्मिक अफसरों के खिलाफ शिकायत करें, कार्रवाई की जाएगी। 

मलेशिया के जॉर्ज टाउन पेनांग के मुफ्ती दातुक सेरी वान नूरी ने युवाओं को इस्लाम का अपमान नहीं करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर इस्लाम का मजाक उड़ा रहे हैं। वे इस्लाम का अपमान कर रहे हैं। अफसरों को मामले की जांच करना चाहिए। यह पता लगाना चाहिए कि अपराध करने वाला व्यक्ति कोई समझदार है या मानसिक समस्याओं से पीड़ित है या कोई और बात है। अगर अपराधी जानबूझकर धर्म का मजाक उड़ाते हुए पाया जाता है तो उस पर शरिया की अदालत में मुकदमा चलाकर उसी के अनुसार सजा दी जाना चाहिए। इस्लाम का मजाक उड़ाना बड़ा पाप है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री अहमद ने लोगों को सलाह दी है कि वे पहले धर्म की शिक्षा लें। फिर किसी मौलवी की मदद से नमाज का सही तरीका समझें और सही ढंग से नमाज अदा करें। नमाज के वक्त पंखे का इस्तेमाल करने वालों को देखकर लगता है कि उन्हें इस्लाम की जानकारी नहीं है।