Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

ओमान। ओमान, कतर, कुवैत, बहरीन और ईरान समेत कई देशों में पैगंबर मोहम्मद को लेकर भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इन देशों ने भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी पर सख्त आपत्ति जताते हुए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। हालात के मद्देनजर भाजपा ने नूपुर शर्मा और दिल्ली मीडिया प्रभारी रहे नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया। नूपुर शर्मा द्वारा यह विवादित बयान कई दिनों पहले दिया गया लेकिन पिछले दो तीन दिनों में इसे लेकर अरब देशों में जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है।

ओमान के ग्रैंड मुफ्ती शेख अहमद बिन हमाद ने चलाई मुहिम 
दरअसल, भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी के बाद अरब देशों में भाजपा के खिलाफ ट्रेंड चलने लगा और भारतीय सामानों के बायकॉट को लेकर भी मुहिम चलाई गई। इस मुहिम को शुरू किया ओमान के ग्रैंड मुफ्ती ने। अरब देशों में सबसे पहले ओमान के ग्रैंड मुफ्ती शेख अहमद बिन हमाद अल खलीली ने भाजपा के खिलाफ ट्वीट कर इस मुहिम को चलाया। उन्होंने लिखा कि भाजपा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ गलत टिप्पणी की है। 

ओमान के ग्रैंड मुफ्ती अहमद अल खलीली 79 साल के हैं और अक्सर इस्लामिक मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं। उन्होंने अफगानिस्तान पर तालिबान के शासन संभालने पर बधाई देते हुए उसे जीत बताया था। ओमान में शराब बैन करने की भी वह सरकार से मांग कर चुके हैं। ग्रैंड मुफ्ती को पाकिस्तान का समर्थक माना जाता है। उन्हें पाकिस्तान का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान भी मिल चुका है।

भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी के मामले में ओमान के ग्रैंड मुफ्ती ने कहा कि यह एक ऐसा मामला है जिसके खिलाफ सभी मुस्लिमों को एक राष्ट्र के रूप में उठाना चाहिए। अल खलीली के बयान के बाद अरब देशों में भारत का विरोध देखने को मिला। इसके बाद भाजपा ने अपनी सफाई दी और नेताओं पर कार्रवाई की। 

भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी से शुरू हुआ बवाल 
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब कुछ दिन पहले भाजपा प्रवक्ता ने एक निजी टीवी चैनल के एक पैनल में हिस्सा लिया था जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हो रहे विवाद पर चर्चा की जा रही थी। इस दौरान नूपुर शर्मा ने जब अपनी बात रखी तो उसमें उन्होंने कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी जहां से ये पूरा विवाद शुरू हुआ। इसके बाद उन्हें धमकाने और दुष्कर्म और हत्या करने का सिलसिला शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर कट्टरपंथियों ने उनके परिवार को निशाना बनाने की धमकी दी है।