Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

हनोई। तीन दिनी विएतनाम दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह ने आज वियतनाम बॉर्डर गॉर्ड को 12 हाई स्पीड गॉर्ड बोट सौंपी। इनका निर्माण भारत और विएतनाम के शिपयार्ड में किया गया है।

इनकी लागत 10 करोड़ डॉलर है। ये बोट हांग हा शिपयार्ड में सौंपी गई। इन 12 बोट में से पांच का निर्माण भारत में एलएंडटी शिपयार्ड में किया गया था, जबकि सात का निर्माण हांग हा शिपयार्ड में किया गया था। यह कार्यक्रम रक्षा मंत्री की विएतनाम की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान आयोजित किया गया। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह परियोजना हमारे 'मेक इन इंडिया-मेक फॉर द वर्ल्ड' मिशन का एक ज्वलंत उदाहरण है। सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि हमें बहुत खुशी होगी अगर विएतनाम जैसे करीबी दोस्त रक्षा उद्योग सहयोग में वृद्धि के माध्यम से हमारे रक्षा उद्योग में बदलाव का हिस्सा बन जाते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि मुझे विश्वास है कि यह भारत और विएतनाम के बीच कई और सहकारी रक्षा परियोजनाओं का अग्रदूत साबित होगा। भारत और वियतनाम ने बुधवार को दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के विस्तार के लिए रक्षा साझेदारी 2030 के लिए संयुक्त विजन स्टेटमेंट पर हस्ताक्षर किए। रक्षा मंत्री की अपने विएतनामी समकक्ष जनरल फान वान गियांग के साथ बैठक के बाद इस प्रमुख विजन स्टेटमेंट पर हस्ताक्षर किए गए।