इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सत्ता गंवा चुके पूर्व इमरान खान मौजूदा गठबंधन सरकार को लगातार घेरने में जुटे हैं। अब उन्होंने पीएम शहबाज शरीफ और उनके नेतृत्व वाले गठबंधन को अगला चुनाव जीतकर दिखाने की चुनौती दी है।
25 मई को इस्लामाबाद में 'आजादी मार्च' आयोजित करने को लेकर इमरान खान के खिलाफ शरीफ सरकार दो केस दर्ज करा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी सरकार पर वह लगातार हमले कर रहे हैं। जियो न्यूज के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के प्रमुख इमरान ने कहा है कि शरीफ सरकार का चुनाव जीतना सच में नामुमकिन है। सत्तारूढ़ गठबंधन हमारी पार्टी के प्रचार का मुकाबला नहीं कर सकेगा। खान ने कहा कि सरकार पीटीआई के कार्यकर्ताओं व नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर रही है, ताकि वह किसी को भी जेल भेज सके।
आजादी मार्च में हुआ था हिंसक टकराव
पिछले माह इमरान खान द्वारा निकाले गए आजादी मार्च के दौरान पाकिस्तान के कई इलाकों में पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक टकराव हुआ था। रावलपिंडी, लाहौर, कराची व यहां तक कि राजधानी इस्लामाबाद में भी पुलिस व प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई थी। इसी दौरान इस्लामाबाद के जिन्ना एवेन्यू व एक्सप्रेस चौक में आगजनी व तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं। इन दोनों घटनाओं को लेकर पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पाक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में इमरान पर देशद्रोह की धाराएं भी लगाई जा सकती हैं।
भ्रष्टाचार और मकसूद चपरासी की मौत को लेकर पीएम पर निशाना
अप्रैल में अपनी तीन साल पुरानी सरकार गंवा बैठे इमरान खान ने शरीफ सरकार पर हमले और तेज कर दिए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और उनके बेटे हमजा शहबाज को 7.50 करोड़ डॉलर के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी से पहले जमानत मिल गई है। इमरान की पार्टी ने मकसूद अहमद की मौत को लेकर भी शहबाज से सवाल किया है। अहमद को 'मकसूद चपरासी' के नाम से भी जाना जाता था। उसने शरीफ परिवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में घेरने में अहम भूमिका दिखाई है।