चेन्नई/फ्रेंच गुयाना। भारत का चार हजार 180 किलोग्राम वजनी जीसैट-24 संचार उपग्रह 24 केयू यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ईएसए) एरियन रॉकेट द्वारा बुधवार को फ्रेंच गुयाना के कोरू से प्रक्षेपित किया जायेगा।
ईएसए एरियनस्पेस ने कहा कि यह उपग्रह भारतभर में डीटीएच प्रसाण की सभी जरूरतों को पूरा करेगा। ईएसए ने कहा कि कल सुबह होने वाली एरियन वी वीए 257 की उड़ान से इस उपग्रह के साथ मेलेशिया का संचार उपग्रह एमइएएसएटी-3डी भी प्रक्षेपित किया जायेगा।