Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 ड्रग माफिया के गिरफ्तारी के दौरान हादसा

मेक्सिको। शुक्रवार को मेक्सिको के सिनालोआ राज्य में ब्लैक हॉक सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस क्रैश में 14 जवानों की मौत हो गई और एक घायल है। FBI की 10 मोस्ट वांटेड सूची में शामिल कुख्यात ड्रग माफिया ‘राफेल कारो क्विंटरो’ को गिरफ्तार किया गया था। क्रैश में मरने वाले जवान ड्रग डीलर की गिरफ्तारी में मदद कर रहे थे।

मेक्सिको नौसेना के एक अधिकारी ने बताया- क्रैश की वजह की जांच की जा रही है। लेकिन अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है जिससे यह कहा जा सके कि यह घटना ड्रग माफिया की गिरफ्तारी से जुड़ी है।

ड़्ग माफिया पर था 160 करोड़ रुपए का इनाम
राफेल को अमेरिकी एंटी-नारकोटिक्स एजेंट के मर्डर के लिए 1985 में दोषी ठहराया गया था। राफेल 1980 के दशक के दौरान लैटिन अमेरिका में ड्रग की तस्करी करने वाले सबसे शक्तिशाली संगठनों में से एक ‘ग्वाडलजारा कार्टेल’ के को-फाउंडर के तौर पर प्रमुखता से उभरा। उस पर मेथेम्फेटामाइन, हेरोइन, कोकीन और मारिजुआना की तस्करी का आरोप है। राफेल अमेरिकी एजेंसियों का सबसे बड़ा टारगेट था। राफेल के ऊपर अमेरिकी एजेंसियों ने 160 करोड़ रुपए का इनाम रखा था।