नई दिल्ली। मंगोलिया की यात्रा पर गये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राजधानी उलनबटार में अपने समकक्ष ले़ जनरल एस गर्सेद के साथ द्विपक्षीय वार्ता की तथा मंगोलिया के राष्ट्रपति से भी मुलाकात की।
श्री सिंह ने भारत की सहायता से बनाये गये साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया और भारत-मंगोलिया मित्रता स्कूल का शिलान्यास भी किया। राजनाथ सिंह मंगोलिया की यात्रा करने वाले पहले रक्षा मंत्री हैं।
दोनों पक्षों के बीच शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के बाद दोनों रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता की। उन्होंने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और अधिक बढाने तथा परस्पर हितों के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। दोनों रक्षा मंत्रियों ने परस्पर विश्वास , समझ, साझा हितों और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित सामरिक साझेदारी को पूरी तरह से कार्यान्वित करने के प्रति वचनबद्धता दोहरायी। दोनों ने भारत- मंगोलिया संयुक्त कार्य दल को फिर से पूरी तरह सक्रिय करने का भी संकल्प लिया और यह तय हुआ कि समूह की बैठक इस वर्ष के अंत में भारत होगी।