Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 कहा- घर में रहकर की ऑनलाइन पढ़ाई की
रायगढ़। रायगढ़ के ओमप्रभु साहू NEET में छत्तीसगढ़ टॉपर बन गए हैं। उन्होंने 720 नंबर के साथ 99.9 फीसदी अंक हासिल किए हैं। ओम की ऑल इंडिया रैंकिंग 44वीं है। ओमप्रभु ने बताया कि उन्होंने घर में ही रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए नीट की तैयारी की है।

ओमप्रभु साहू ने अपनी सफलता का क्रेडिट अपने बड़े भाई और बहनों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी बड़ी दीदी स्नेहा साहू भुवनेश्वर में डेंटिस्ट हैं, जबकि एक भाई और बहन हैदराबाद में आईआईटी कर रहे हैं। उनसे मार्गदर्शन लेकर ही उन्होंने नीट की तैयारी की थी।

ओमप्रभु ने दिया 'सक्सेस मंत्र'
ओमप्रभु ने नीट की तैयारी कर रहे छात्रों को सक्सेस मंत्र देते हुए कहा कि, कभी किसी भी टॉपिक से डरना या घबराना नहीं चाहिए। कामयाबी का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, इसलिए मेहनत करें। नियमित पढ़ाई होनी जरूरी है। आज की स्टडी को कल पर नहीं टालें। सफलता के लिए उन्होंने 10वीं की परीक्षा के बाद से ही नीट की तैयारी शुरू कर दी थी। हालांकि उस समय कोरोना के चलते उन्हें ऑनलाइन कोचिंग क्लास जॉइन करना पड़ा था।