इस्लामाबाद/लाहौर। पाकिस्तान के मुल्तान शहर के पंजाब निश्तार अस्पताल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल की छत पर 500 लावारिस शव पड़े मिले हैं। इनमें अंदरूनी अंग भी गायब हैं। कई शवों के सीने खुले हैं, उनके हार्ट निकाले जाने की आशंका है।
6 सदस्यों की टीम करेगी जांच
मुख्यमंत्री के सलाहकार चौधरी जमां गुर्जर ने अस्पताल का दौरा किया था। उन्होंने सभी शवों का अंतिम संस्कार करने का आदेश दिया, साथ ही हेल्थ अफसरों को जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद दक्षिण पंजाब के हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस मामले की जांच के लिए 6 सदस्यों की टीम का गठन किया है। इसे तीन दिन में जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी।
शवों पर हो रहे थे मेडिकल एक्सपेरिमेंट: छात्र
निश्तार मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने डॉन अखबार को बताया कि छात्र इन शवों का इस्तेमाल मेडिकल एक्सपेरिमेंट के लिए कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शवों का प्रयोग पहले ही किया जा चुका था और उन्हें आगे चिकित्सा उपयोग के लिए हड्डियों और खोपड़ी को निकालने के लिए छत पर रखा गया था।
हेल्थ सेक्टर में पाकिस्तान की स्थिति बेहद खराब
पाकिस्तान के हेल्थ सेक्टर ही स्थिति पहले से ही खराब है। देश महीनेभर से ज्यादा समय से बाढ़ से जूझ रहा है। इसके चलते WHO ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में पाकिस्तान में मच्छर से होने वाली और संक्रामक बीमारियां बढ़ेंगी। इससे पाकिस्तान के मेडिकल स्टाफ को दिक्कतों को सामना करना पड़ेगा। इस चेतावनी के बाद पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में भारत से 60 लाख मच्छरदानियां खरीदने की मंजूरी दी है।
भारत भेजता है रेबीज, कैंसर की दवाएं और मल्टी-विटामिन
पाकिस्तान के हेल्थ सेक्टर की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां कोई लाइफ सेविंग मेडिसन नहीं मिलती। रेबीज, कैंसर की दवाएं, यहां तक की मल्टी विटामिन के लिए भी भारत पर ही निर्भर है।