Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 8 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच भारत एक-साथ 3 युद्धाभ्यास करेगा

नई दिल्ली। भारत-चीन तनाव के बीच चीन से लगने वाली वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास भारत और अमेरिका मिलिट्री ड्रिल करेंगे। साल खत्‍म होते-होते भारत 3 बड़े युद्धाभ्यास एक-साथ करने जा रहा है। ये सभी मिलिट्री एक्सरसाइज 8 नंवबर से शुरू हो जाएंगी। 11 दिसंबर तक चलने वाली इन मिलिट्री एक्सरसाइज में भारत अपनी सैन्य ताकत दिखाएगा।

उत्‍तराखंड के औली में होगी भारत-यूएस की ड्रिल
भारत और अमेरिका 15 नवंबर से 2 दिसंबर तक एलएसी (LAC) के पास युद्धाभ्यास करेंगे। एक्सरसाइज उत्‍तराखंड के औली में होगी। ये इलाका एलएसी से महज 100 किलोमीटर दूर है। एक अधिकारी ने कहा कि युद्धाभ्‍यास में दोनों देशों के करीब 350-350 सैनिक शामिल होंगे। पहाड़ों और बेहद ठंडे इलाकों में इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप्‍स को परखा जाएगा। एक साल ये एक्सरसाइज भारत में होती है और एक साल अमेरिका में। पिछले साल ये युद्धाभ्यास अमेरिका के अलास्का में किया गया था।

भारत-अमेरिका की मिलिट्री एक्सरसाइज अहम
उत्तरांखड से सटा चीन बॉर्डर भारतीय सेना के सेंट्रल सेक्टर का हिस्सा है। ये इलाका भारत और चीन के बीच लंबे समय से विवादित रहा है। दो साल पहले गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद से इस इलाके में चीन की सैन्य गतिविधियां बढ़ीं हैं। इसी वजह है कि भारत और अमेरिका के बीच होने वाली मिलिट्री एक्सरसाइज बेहद अहम है।

QUAD देश जापान में करेंगे मिलिट्री ड्रिल
भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र (इंडो-पैसिफिक) में QUAD देशों के साथ मालाबार नेवल एक्‍सरसाइज करेगा। ये एक्सरसाइज जापान के योकुसाका में 8 से 18 नवंबर तक होगी। इसके लिए भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्‍ट्रेलिया के युद्धपोत, पनडुब्बियां, लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्‍टर्स जुटेंगे। मालाबार एक्‍सरसाइज में भारत मल्‍टी-रोज स्‍टील्‍थ फ्रिगेट INS शिवालिक, एंटी-सबमरीज कॉर्वेट INS कमोर्टा और एक P-8I लॉन्‍ग-रेंज मैरिटाइम पैट्रोल एयरक्राफ्ट के साथ ड्रिल करेगा।

ऑस्ट्रेलिया के साथ इन्‍फैंट्री युद्धाभ्‍यास करेगा भारत
भारत धीरे-धीरे ऑस्‍ट्रेलिया के साथ रक्षा संबंध मजबूत कर रहा है। दोनों देशों की सेनाएं 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक पहली 'ऑस्‍ट्रा-हिंद' इन्‍फैंट्री कॉम्‍बैट एक्‍सरसाइज करेंगी। सेना के एक अधिकारी ने कहा- इससे सेमी-डेजर्ट टेरेन में दोनों देशों के साथ में ऑपरेट करने की क्षमता बढ़ेगी।