Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 वकील ने राउज एवेन्यू कोर्ट से याचिका वापस ली

नई दिल्ली। दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के वकील ने राहुल मेहरा ने उस अर्जी को वापस ले लिया है, जिसमें उन्होंने जेल के वीडियो मीडिया में लीक होने से रोकने की बात कही थी। राहुल मेहरा अब इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का रुख करेंगे। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की थी। मामले में आज सुनवाई होनी थी।

कोर्ट ने तिहाड़ जेल अथॉरिटी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था
उधर, जस्टिस विकास ढुल की बेंच ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोटिस में कहा गया है कि अगर जैन व्रत कर हैं तो उन्हें दिल्ली जेल नियमावली के मुताबिक खाना दिया जाए। कोर्ट ने सत्येंद्र जैन के वजन की जानकारी मांगी थी। पिछले छह माह में जैन को खाने के लिए क्या-क्या दिया गया थी। क्या उनका MRI होना बाकी है, यदि है तो अब तक नहीं कराए जाने कारण भी बताने कहा था। दरअसल BJP ने पिछले एक हफ्ते में सत्येंद्र जैन की जेल लाइफ से जुड़े 5 वीडियो शेयर किए हैं। इनके आधार पर ये सवाल उठाए गए हैं कि जेल में उन्हें सुविधाएं क्यों दी जा रही हैं।

5वें वीडियो में मंत्री के लिए आया होटल का खाना
जेल में सही खाना न मिलने और 28 किलो वजन घटने के आराेप के बाद भाजपा ने बुधवार को डेढ़ मिनट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। फुटेज में 13 सितंबर 2022 की तारीख दिखाई दे रही थी। बैरक के भीतर सत्येंद्र जैन को खाना परोसा जा रहा है। एक व्यक्ति लगातार उनकी सेवा में जुटा है।
इससे पहले भी जैन के 4 वीडियो सामने आए थे, जिसमें वो जेल में मसाज कराते दिख रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को कोर्ट में सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा था कि उन्हें सही खाना और इलाज नहीं मिल रहा है। उनका वजन 28 किलो घट गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को कोर्ट में सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा था कि उन्हें सही खाना और इलाज नहीं मिल रहा है। उनका वजन 28 किलो घट गया है।

पहले ईडी पर लगाया था वीडियो लीक करने का आरोप
सत्येंद्र जैन के वकील राहुल मेहरा और विवेक जैन ने याचिका में कहा कि जब ईडी ने उन्हें तिहाड़ भेजा था, उस वक्त उनका वजन 103 किलो था। अब 75 किलो रह गया है। उन्हें सही खाना न मिलने के कारण 28 किलो वजन कम हुआ है। इसके पहले वे ईडी पर वीडियो लीक करने का आरोप लगा चुके हैं। राहुल ने कहा था कोर्ट के आदेश और दिए गए वचन के बावजूद ईडी मीडिया को संवेदनशील जानकारी लीक कर रहा है। हालांकि ईडी के वकील जोहैब हुसैन ने इन आरोपों से इनकार कर दिया था। मेहरा ने कोर्ट से कहा था कि मुंबई हमले के दोषी कसाब का भी फेयर ट्रायल हुआ था, सत्येंद्र जैन उससे ज्यादा बुरे तो नहीं हैं।

tranding