Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे कार से कहीं जा रहे थे। उसी दौरान बदमाश पहुंचे और दिनदहाड़े उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने मौके से गोलियों के टुकड़े बरामद किए हैं। फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि यह पूरी वारदात जमीन विवाद को लेकर हुई है। मगर पुलिस ने इस बात की कोई जानकारी अभी नहीं दी है।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री संजू त्रिपाठी बुधवार दोपहर को सकरी बाइपास की तरफ से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने पहले उन्हें रोका। फिर उनके सिर पर गोलियां दाग दीं। घटना के वक्त आस-पास कुछ लोग मौजूद थे। मगर वह कुछ कर पाते इसके पहले ही बदमाश मौके से भाग निकले।

आस-पास के लोगों ने ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी। इसके बाद एसएसपी पारुल माथुर समेत पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। कार के शीशे टूट चुके हैं। परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है। कहा जा रहा है कि बदमाशों ने अपना चेहरा ढंक रखा था। जिसके चलते लोग उन्हें पहचान नहीं पाए हैं।

कार से कहीं जा रहे थे, बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम | Chhattisgarh  Congress Leader Murder; Criminal Shot Dead Victim In Bilaspur - Dainik  Bhaskar

कार से कहीं जा रहे थे, बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम | Chhattisgarh  Congress Leader Murder; Criminal Shot Dead Victim In Bilaspur - Dainik  Bhaskar

CG BIG BREAKING : कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, बीच सड़क पर फिल्मी  स्टाइल में दिया वारदात को अंजाम – Khabarchalisa News

Chhattisgarh News | Murder of leader in broad daylight: miscreants fired  indiscriminately after stopping Congress leader's car, District General  Secretary Sanjeev Tripathi died on the spot | दिन दहाड़े नेता की हत्या :