Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

काबुल। अफगानिस्तान के परवान प्रांत स्थित सलांग सुरंग में एक ईंधन ट्रक में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और 20 से अधिक जख्मी हो गए। प्रांतीय आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख अब्दुल अफजाली ने रविवार को यह जानकारी दी।

सरकारी न्यूज एजेंसी बख्तर के मुताबिक सड़क को क्लियर कर गया है और अब इसे यातायात के लिए खोल दिया गया है।
गौरतलब है कि सलांग सुरंग हिंदू-कुश पहाड़ में नामांकित पास के क्षेत्र में समुद्र तल से 3,200 मीटर (10,499 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। सुरंग का निर्माण 1958-1964 में सोवियत विशेषज्ञों मुख्य रूप से मास्को मेट्रो बिल्डरों द्वारा किया गया था। काबुल को अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांतों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क सुरंग से होकर गुजरती है।