बिलासपुर। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस रमेश सिन्हा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जिन पांच जजों को चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की है, उनमें जस्टिस सिन्हा और छत्तीसगढ़ में रह चुके जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर का नाम भी शामिल है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी का कार्यकाल 10 मार्च को समाप्त हो रहा है। कॉलेजियम की सिफारिश को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद इस पद पर जस्टिस रमेश सिन्हा पदस्थ होंगे। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जज रह चुके जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर उत्तरप्रदेश के चीफ जस्टिस बनाए जाएंगे।
जस्टिस सिन्हा बार कोटे से इलाहाबाद हाईकोर्ट में वर्ष 2011 में जज बनाए गए थे। उन्होंने 1990 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी करने के बाद वकालत शुरू की थी। वर्ष 2011 में वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किए गए और 2013 में उनकी स्थायी नियुक्ति हुई।