0 जिनेवा में यूएन बिल्डिंग के सामने भारत विरोधी पोस्टर्स का मामला
नई दिल्ली। सरकार ने आज स्विट्जरलैंड के राजदूत को तलब कर जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद कार्यालय के सामने भारत विरोधी घृणास्पद पोस्टर लगाये जाने पर रोष व्यक्त किया।
सूत्रों ने यहां बताया कि विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत राल्फ हैकनर को तलब किया और जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद कार्यालय के सामने भारत विरोधी घृणास्पद पोस्टर लगाये जाने का मुद्दा उठाया।
सूत्रों के अनुसार श्री हैकनर ने कहा कि वह बर्न में स्विस सरकार को समुचित गंभीरता से भारत की चिंताओं से अवगत करा देंगे। उन्होंने कहा कि जिनेवा में सभी को पोस्टर लगाने की छूट है लेकिन स्विस सरकार ना तो इन पोस्टरों के दावों का समर्थन करती है और ना ही ये पोस्टर सरकार के रुख को दर्शाते हैं।