इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी जबकि 23 अन्य लोग घायल हो गए।
यह जानकारी बचाव सेवा ने रविवार को दी। बचाव सेवा ने मीडिया से कहा कि पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम प्रांत बलूचिस्तान के झोब जिले में शनिवार शाम एक ट्रक और कंटेनर ट्रक के बीच हुई टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।
खबरों के अनुसार, यह हादसा झोब जिले के मुगल कोट पुलिस स्टेशन के पास कपड़ों से लदे हुए कंटेनर ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ जबकि ट्रक में सीमेंट लदा हुआ था।
रविवार को गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के उत्तरी चिलास शहर के पास एक बस के खाई में गिर गई जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि अन्य 23 लोग घायल हो गए। यह घटना हुदूर इलाके में काराकोरम राजमार्ग पर हुई।
बचाव सेवा के अनुसार, बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल लोगों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटनाग्रस्त हुई बस पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर से गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के स्कर्दू जिले की ओर जा रही थी।
Head Office
SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH