Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 39 सेकेंड पहले रोका लॉन्च; रॉकेट के प्रेशर वाल्व में समस्या, रीसेट होने में लगेंगे 48 घंटे

वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे पावरफुल लॉन्च व्हीकल स्टारशिप का पहला ऑर्बिटल टेस्ट टल गया है। प्रेशर वाल्व के फ्रीज होने के कारण लॉन्च को 39 सेकेंड पहले रोक दिया गया। सोमवार शाम करीब 6 बजकर 50 मिनट पर स्टारशिप को लॉन्च होना था। अब रॉकेट को रीसेट करने में कम से कम 48 घंटे लगेंगे। ​​​स्टेनलेस स्टील से बने स्टारशिप को दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने बनाया है।

लॉन्च टलने के बाद एलन मस्क ने ट्वीट किया- 'ऐसा लगता है कि एक प्रेशर वाल्व जम गया है, इसलिए जब तक यह काम करना शुरू नहीं करता, लॉन्च नहीं किया जा सकता। आज बहुत कुछ सीखा। अब प्रोपेलेंट को ऑफलोड कर रहे हैं। कुछ दिनों में फिर प्रयास करेंगे। 

ये लॉन्चिंग इसलिए अहम थी क्योंकि ये स्पेसशिप ही इंसानों को इंटरप्लेनेटरी बनाएगा। यानी इसकी मदद से पहली बार कोई इंसान पृथ्वी के अलावा किसी दूसरे प्लेनेट पर कदम रखेगा। मस्क साल 2029 तक इंसानों को मंगल ग्रह पर पहुंचाकर वहां कॉलोनी बसाना चाहते हैं। स्पेसशिप इंसानों को दुनिया के किसी भी कोने में एक घंटे से कम समय में पहुंचाने में भी सक्षम होगा।

tranding