0 चीन के फॉरेन मिनिस्टर ने कहा- हमारे घरेलू मामलों में दखलंदाजी बंद करो
बीजिंग। ताइवान के मामले पर अमेरिका और चीन के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। चीन के विदेश मंत्री क्विन गेंग और अमेरिका के फॉरेन मिनिस्टर एंटनी ब्लिंकन के बीच बुधवार को फोन पर बातचीत हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के फॉरेन मिनिस्टर ने ब्लिंकन से साफ कहा कि वो ताइवान विवाद से दूर रहें। चीन मानता है कि अमेरिका उसके घरेलू मामलों में दखलंदाजी कर रहा है।
माना जा रहा है कि गेंग और ब्लिंकन की बातचीत अच्छे माहौल में नहीं हुई। इसकी वजह यह है कि ताइवान की समुद्री सीमा में चीन दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है और अमेरिकी नेवी ने यहां अपने दो वॉरशिप तैनात करके उसके इरादों पर पानी फेर दिया है।
चीन की इज्जत करे अमेरिका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बातचीत के दौरान गेंग ने ब्लिंकन से कहा कि अमेरिका को सही रास्ता अख्तियार करना चाहिए। अमेरिका को चाहिए कि वो तमाम मसलों का हल बातचीत से करे और विवादित मामलों पर सहयोग हो ताकि किसी अनचाहे टकराव से बचा जा सके।
बातचीत में फोकस ताइवान के मुद्दे पर ही रहा। चीन लगातार यह आरोप लगा रहा है कि अमेरिका न सिर्फ ताइवान को सैन्य मदद दे रहा है बल्कि उसकी नेवी चीन के खिलाफ ताइवान स्ट्रैट में एग्रेशन दिखा रही है। गेंग ने ब्लिंकन से कहा- दुनिया जानती है कि तनाव कौन बढ़ा रहा है।
बातचीत के बाद गेंग ने कहा कि उम्मीद है कि अमेरिका अब हमारी बात सुनेगा और समझेगा। तनाव बढ़ाने से किसी को कुछ हासिल होने वाला नहीं है। हमने इंडोनेशिया में आमने-सामने बातचीत की थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अमेरिका पॉलिसी बदलने को तैयार नहीं है।