0 काठमांडू के लिए भरी थी उड़ान, 10 मिनट बाद माउंट एवरेस्ट के पास संपर्क टूटा
काठमांडू। नेपाल में मंगलवार को लापता हुए हेलिकॉप्टर का मलबा बरामद हो गया है। हिमालयन टाइम्स के मुताबिक, मलबे के पास से 6 शव भी बरामद हुए हैं। मलबा लिखू पीके गांव और दुधकुंडा नगर के बॉर्डर के पास मिला, जिसे लामाजुरा डांडा भी कहा जाता है। गांव के नागरिकों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलिकॉप्टर को सीनियर कैप्टन छेट गुरुंग उड़ा रहे थे। इसमें मेक्सिको के 5 नागरिक सवार थे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गांव के लोगों ने बताया कि क्रैश होते ही हेलिकॉप्टर में धमाका हुआ और आग लग गई। इससे पहले मंगलवार सुबह हेलिकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के करीब लापता हो गया। नेपाल विमान अधिकारियों के मुताबिक, मनांग एयर के हेलिकॉप्टर ने सुकरी से काठमांडू के लिए सुबह 10:04 बजे उड़ान भरी थी।
नेपाल सिविल एविएशन अथॉरिटी के अधिकारी ग्यानेंद्र भुल ने कहा उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही 10:13 बजे हेलिकॉप्टर का संपर्क कंट्रोल टावर से टूट गया और यह राडार से गायब हो गया था। हालांकि, हेलिकॉप्टर क्रैश क्यों हुआ, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
12 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था हेलिकॉप्टर
जिस वक्त हेलिकॉप्टर से संपर्क टूटा उस दौरान वो 12 हजार फीट से ऊपर की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। रेस्क्यू मिशन और लापता हेलिकॉप्टर को ट्रैक करने के लिए एक हाई आल्टिट्यूड हेलिकॉप्टर को भेजा गया था। लापता हेलिकॉप्टर की आखिरी लोकेशन लामजुरा पास के नजदीक बताई गई।