Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 डभरा में आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

सक्ती/डभरा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को सक्ती जिले के डभरा विकासखंड प्रवास के दौरान दशहरा मैदान डभरा में आयोजित कार्यक्रम में 1 अरब 45 करोड़ 5 लाख रूपए से अधिक के 170 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री द्वारा आज 141 करोड़ 58 लाख रूपए की लागत से निर्मित 152 कार्यों का भूमिपूजन और 3 करोड़ 46 लाख रूपए के लागत से बनने वाले 18 कार्यों का लोकार्पण किया गया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा कुल 18 लोकार्पित कार्यों में जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत 120 लाख रुपए की लागत से 12 कार्य , जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत 36 लाख रुपए की लागत से 4 कार्य, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 150.630 लाख रुपए की लागत से 1 कार्य और वन विभाग अंतर्गत 40.070 लाख रुपए की लागत के 1 कार्य शामिल है।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री बघेल 141 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से कुल 152 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उनके द्वारा भूमिपूजन किए जाने वाले कार्यों में जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत 293.140 लाख रुपए की लागत से 33 कार्य, जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत 92 लाख रुपए की लागत से 8 कार्य, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 2367.220 लाख रुपए की लागत से 3 कार्य, वन विभाग अंतर्गत 91.960 लाख रुपए की लागत से 1 कार्य, नगर पंचायत चंद्रपुर अंतर्गत 2191.020 लाख रुपए की लागत से 4 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 761.030 लाख रुपए की लागत से 7 कार्य, जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत 217.970 लाख रुपए की लागत से कुल 20 कार्य, जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत 164.830 लाख रुपए की लागत से 17 कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु) अंतर्गत 986.360 लाख रुपए की लागत से 2 कार्य, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत 4112 लाख रुपए की लागत से 6 कार्य, नगर पंचायत डभरा अंतर्गत 2547.710 लाख रुपए की लागत से 26 कार्य और नगर पंचायत जैजैपुर अंतर्गत 333.640 लाख रुपए की लागत से 25 कार्य का भूमिपूजन किया।

 इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्याम सुंदर दास, विधायक विधानसभा क्षेत्र चंद्रपुर रामकुमार यादव, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे सहित अन्य संबंधित जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

डभरा में आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री