Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मुंबई में स्मॉग, भोपाल सबसे बेहतर

दिल्ली/ मुंबई। ठंड शुरू होने से पहले दिल्ली-नोएडा में हवा खतरनाक होने लगी है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के मुताबिक, सोमवार सुबह दिल्ली में एक्यूआई यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 306 दर्ज किया गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स में इसे इंसानों के लिए बहुत खराब माना जाता है।

दिल्ली की हवा खराब से बहुत खराब की श्रेणी में पहुंच गई है। रविवार दोपहर को एक्यूआई 302 पर पहुंच गया, जो सोमवार सुबह 4 पाइंट बढ़कर 306 हो गया। शनिवार को यह 173 था, जो रविवार सुबह को अचानक से बढ़कर 266 हो गया। सोमवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के आस-पास एक्यूआई 330 और इंडिया गेट पर 266 दर्ज किया गया।

वहीं नोएडा में सोमवार सुबह आसमान में स्मॉग की मोटी परत जमा हो गई। यहां एक्यूआई 322 दर्ज किया गया। इसके अलावा मुंबई में भी हवा मध्यम दर्जे पर पहुंच गई। यहां सुबह एक्यूआई 127 तक पहुंच गया था। भोपाल का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) सोमवार को 33 रहा। यानी भोपाल की हवा सबसे बेहतर है।

दिवाली, दशहरा और पराली का ध्यान रखना होगा: राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ठंड बढ़ने लगी है और हवा की गति कम हो गई है, इससे प्रदूषण में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आस-पास के राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों ने आश्वासन दिया है कि पराली जलाने पर कार्रवाई की जाएगी। राय ने कहा कि दिवाली, दशहरा और पराली का ध्यान रखना होगा। अगले 10 से 15 दिन दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण हैं।

मुंबई में हवा मध्यम श्रेणी में बनी हुई है
एसएएफएआर ने सोमवार को मुंबई की हवा को मध्यम श्रेणी में आंका। सोमवार सुबह शहर में एक्यूआई 127 दर्ज किया गया, जबकि पिछले हफ्ते मंगलवार को 115 एक्यूआई दर्ज किया गया था। इस महीने की शुरुआत में शहर की हवा अच्छी श्रेणी में आंकी गई थी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक हवा की क्वालिटी बिगड़ने का कारण शहर में बढ़ती गर्मी है। एक हफ्ते तक शहर का औसतन तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच रहा, जिसके कारण हवा की क्वालिटी मध्यम श्रेणी में आ गई।