Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 पटियाला हाउस कोर्ट का फैसला
0 विदेशी फंडिंग के जरिए चीनी प्रोपेगैंडा फैलाने का आरोप

नई दिल्ली। विदेशी फंडिंग केस में न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक के एडिटर-इन-चीफ प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की कस्टडी और 9 दिनों के लिए बढ़ गई है। दोनों को 2 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

आज न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद दोनों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था। जहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इनकी कस्टोडियल रिमांड की मांग की।

चीन से जुड़ी कंपनियों और संगठनों से फंडिंग लेकर चाइनीज प्रोपेगैंडा फैलाने के आरोप में प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को 3 अक्टूबर को अरेस्ट किया गया था। दोनों सात दिनों तक पुलिस हिरासत में रहे।

फिर दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 अक्टूबर को इन्हें 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने 20 अक्टूबर को दोनों की न्यायिक हिरासत की अवधि पांच दिनों के लिए बढ़ा दी थी।

सीबीआई सहित 5 एजेंसियां कर रहीं मामले की जांच
न्यूजक्लिक के खिलाफ सीबीआई सहित पांच एजेंसियां जांच कर रही हैं। सबसे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज की थी। उससे पहले दिल्ली पुलिस इकोनॉमिक ऑफेंस विंग, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस केस से जुड़े अलग-अलग मामलों में जांच कर रही थी। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने न्यूजक्लिक के खिलाफ फॉरेन कॉन्ट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।