0 खड़गे बोले- राज्य के लोगों के लिए भाजपा, बीआरएस और एआईएमआईएम के पास कुछ नहीं
नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया इस बैठक में शामिल हुए। चर्चा है कि सीईसी की बैठक में कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट पर चर्चा की।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया कर लिखा- तेलंगाना बदलाव के लिए तैयार हो रहा है। भाजपा, बीआरएस और एआईएमआईएम के पास झूठ, लूट और कमीशन के अलावा राज्य की जनता को दिखाने के लिए कुछ नहीं है। कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में से 55 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। 64 सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा बाकी है। राज्य में 30 नवंबर को चुनाव होंगे।
चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को तेलंगाना, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में मतदान के तारीख की घोषणा की थी। पांचों राज्यों में 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।
2018 में कांग्रेस को 19 सीटें मिली, भाजपा सिर्फ एक सीट पर जीती
तेलंगाना में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में 19 सीटें आई थीं। भाजपा को सिर्फ एक सीट मिली थी। मौजूदा मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस (अब बीआरएस) को सबसे ज्यादा 88 सीट मिली थीं। तेलंगाना राष्ट्र समिति ने बहुमत हासिल कर सरकार बनाई थी। चंद्रशेखर राव दूसरी बार सीएम बने थे। मौजूदा स्थिति की बात करें तो सत्ताधारी पार्टी बीआरएस के पास इस वक्त 119 विधानसभा सीटों में से 101 विधायक हैं। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पास 7 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास पांच, भाजपा के पास तीन, एआईएफबी के पास एक, एक नॉमिनेटेड और एक निर्दलीय विधायक है। तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है।