0 कहा-राजस्थान में कभी गहलोत सरकार नहीं बनेगी
डूंगरपुर/भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान के सागवाड़ा और कोटड़ी में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं भविष्यवाणी कर रहा हूं कि राज्य में अब कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि आपका कमल के अलावा किसी और को दिया गया वोट भी कांग्रेस की झोली में जाएगा। ये जो दूसरे लोग खड़े हैं, वो उनकी योजना से खड़े हैं। पिछली बार भी पाप कर वो आपकी आंखों में धूल झोंक गए, इस बार नया नाम लेकर कर रहे हैं।
कांग्रेस के परिवार के खिलाफ जिसने बोला, उसकी राजनीति गड्ढे में गई। राजेश पायलट ने एक बार कहा था, अब उनकी सजा उनके बेटे को भी दी जा रही है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग होर्डिंग में दलित नेता खड़गे की फोटो नहीं लगाते। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में प्रचार का गुरुवार को अंतिम दिन है। राज्य की 199 सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग होगी।
राजेश पायलट की सजा उनके बेटे को भी दे रहे हैं
यदि कांग्रेस में कोई सच बोले और सच बोलने के कारण कांग्रेस के इस परिवार को थोड़ी सी असुविधा हो जाए, बात चुभ जाए तो मान लेना, उसकी राजनीति गड्ढे में गई। पूरी कांग्रेस में जिसने इस परिवार के खिलाफ बोला, वो मरा समझो। राजेश पायलट एक बार कांग्रेस की भलाई के लिए इस परिवार के खिलाफ गए थे। ये परिवार ऐसा है कि राजेश पायलट को तो सजा दी। वो अब नहीं रहे। अब उनके बेटे को भी सजा दे रहे हैं। अपनी खुंदक बेटे पर भी निकाल रहे हैं। कांग्रेस तबाह हो जाए, परिवार के खिलाफ जो आवाज उठाएगा, वह बर्बाद होकर रहेगा, ये उनकी परिवारवादी राजनीति है। डंके की चोट पर कहता हूं कि राजस्थान में इतनी बड़ी हार मिलने वाली है कि उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। बड़े-बड़े दिग्गज बोरिया-बिस्तर लेकर घर जाने वाले हैं।
वागड़ क्षेत्र ने कांग्रेस के कुशासन को झेला
बांसवाड़ा-डूंगरपुर राजस्थान के वागड़ क्षेत्र में आता है। मोदी ने कहा कि वागड़ क्षेत्र ने कांग्रेस के कुशासन को झेला है। कांग्रेस नेताओं और उनके करीबियों के बीच ऐसा कारोबार है कि उनके बच्चे तो अफसर बन गए, आपके बच्चे चुन-चुनकर बाहर कर दिए गए। कांग्रेस के पाले हुए पेपर लीक माफियाओं ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। कांग्रेस नेताओं के यहां छापे में निकल रहा है, लॉकर से सोने की ईंटे निकल रही है। काले कारनामों की लाल डायरी के पन्ने खुल रहे हैं, वह कांग्रेस सरकार की काली सच्चाई है।
केंद्र की योजना लागू करने के लिए राजस्थान में सरकार जरूरी
केंद्र सरकार की योजना राजस्थान में लागू करने के लिए कांग्रेस को हटाना जरूरी है। मोदी कितना ही प्यार करे, कितना ही कुछ करना चाहे, जयपुर में कोई और बैठा रहेगा तो मोदी क्या कर लेगा? इसलिए भाजपा की सरकार चुनें। गुजरात में इतनी प्रगति दिख रही है तो राजस्थान में क्यों नहीं दिख रही है?
वादों की लाल डायरी पर मोदी की गारंटी भारी
कांग्रेस अपनी वादों की लाल डायरी चाहे कहीं भी लेकर घूमती रहे, मोदी की गारंटी सब पर भारी है। जहां कांग्रेस से उम्मीदें खत्म होती हैं, वहां मोदी की गारंटी शुरू होती है। कांग्रेस ने जो कभी सोचा ही नहीं, वो बीते दस साल में आपके सेवक ने देशवासियों के चरणों में समर्पित कर दिया है।
भाजपा सरकार ने गहलोत के पापी निर्णयों को खत्म किया
कांग्रेस ने आदिवासियों को सालों तक कभी नहीं पूछा। यह भाजपा है, जिसने आदिवासी मामलों के लिए अलग मंत्रालय बना दिया। कांग्रेस सरकार में 8 वन उपज पर एमएसपी मिला करती थी, भाजपा सरकार में 90 वन उपज पर एमएसपी मिलती है। अब मोदी पशुओं के लिए भी मुफ्त टीकाकरण कर रहा है। इसी गहलोत सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में मवेशी चराने पर, घास काटने पर जुर्माने को 500 रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया था। जब भाजपा सरकार आई तो गहलोत के पापी निर्णयों को खत्म किया था। यह मत भूलना। अंग्रेज जैसे हम हिंदुस्तानियों को गुलाम मानते थे, आजादी के बाद भी कांग्रेस आदिवासियों को वैसे ही मानती है।
जो देश के लिए करते हैं, हम उनके लिए जीते हैं
सरदार पटेल का कांग्रेस ने खूब अपमान किया है। हमने केवड़िया में उनके लिए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बनाई। वे भाजपा के कार्यकर्ता नहीं थे, लेकिन जो देश के लिए काम करते हैं, हम उनके लिए जीते हैं। आज तक कांग्रेस का कोई नेता उसे देखने नहीं गया। बाबा साहेब आंबेडकर का भी उन्होंने अपमान किया।
खरगे की फोटो नहीं लगाती कांग्रेस
कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की गुलाम होकर रह गई है। कल मैं जयपुर में रोड शो कर रहा था। वहां उनके बड़े-बड़े होर्डिंग लगे थे। उसमें सीएम की फोटो थी, लेकिन प्रदेशाध्यक्ष की नहीं थी। उनके एक सांसद की तस्वीर थी, लेकिन उनके अध्यक्ष और इतने बड़े दलित नेता खड़गेजी की फोटो नहीं लगाई। कांग्रेस में दलित नेता के साथ क्या होता है, यह मैंने कल देखा। वे कांग्रेस के सबसे सीनियर नेताओं के कुनबे में से एक हैं। यदि उनकी फोटो लगा देते तो नौकरी नहीं चला जाती, लेकिन कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की भक्ति में लगी है।
कांग्रेस ने सरकारी कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया
कांग्रेस ने सरकारी कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया है। लूट की नीति की वजह से खजाना खाली कर दिया है। महीनों उनके पैसे सरकार के पास पड़े रहत हैं। कर्मचारियों का ग्रेच्युटी और प्रोविडेंट फंड का पैसा भी नहीं मिल रहा है।
कांग्रेस ने गुमराह पत्र जारी किया
कांग्रेस ने एक दिन पहले गुमराह पत्र जारी किया है। मैं एक बात क्लियर देता हूं कि जब कांग्रेस अपना गुमराह पत्र तैयार कर रही थी, उससे पहले मोदी ने गारंटी वाली गाड़ी रवाना कर दी थी। चुनाव खत्म होने के बाद आपके घर भी मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आएगी।