Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 7 हजार लोगों को निमंत्रण, जिनमें 3 हजार वीवीआईपी
0 4000 साधु-संतों के साथ कारसेवकों के परिजन भी आएंगे

अयोध्या। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए 7000 लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत 3 हजार वीवीआईपी के नाम हैं। लिस्ट में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का भी नाम है। इसके अलावा देशभर से 4000 साधु-संतों को बुलाया जा रहा है।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सिनेमा जगत से कंगना रनौत, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और सिंगर आशा भोंसले को बुलाया है। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी और रतन टाटा को भी न्योता भेजा गया है। इसके अलावा मीडिया के लोगों को बुलाया गया है।

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि को बुलाने का प्रयास है। 50 कारसेवक परिवार के लोगों को भी बुलाया गया है, जिन्होंने आंदोलन के दौरान जान गंवाई थी।

न्यायाधीशों, वैज्ञानिकों और कवियों को इनविटेशन
विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा के अनुसार कि हमने उन पत्रकारों को भी बुलाया है, जिन्होंने राम मंदिर की हमारी यात्रा में समर्थन किया। उनके (पत्रकारों) बिना राम मंदिर के लिए यह संघर्ष अधूरा था। इसके अलावा संतों, पुजारियों, शंकराचार्यों, धार्मिक नेताओं और पूर्व सिविल सेवकों, सेवानिवृत्त सेना अधिकारियों, न्यायाधीशों, वकीलों, वैज्ञानिकों, कवियों, संगीतकारों और पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित हस्तियों को भी निमंत्रण भेजे गए हैं।

बार कोड वाले पास से मिलेगा वीवीआईपी को एंट्री
विहिप नेता शरद शर्मा ने कहा कि 7 हजार आमंत्रित लोगों में लगभग 4,000 देशभर से धार्मिक नेता होंगे। शेष 3 हजार अलग-अलग क्षेत्रों से वीवीआईपी होंगे। समारोह से पहले आमंत्रित लोगों के साथ एक लिंक साझा की जाएगी। एक बार जब वे लिंक से रजिस्ट्रेशन कर लेंगे तो एक बार कोड आएगा। यही बार कोड एंट्री पास के रूप में काम करेगा।

चंपत राय बोले- रामलला की मूर्तियां 90% तैयार
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर में रामलला 5 वर्षीय बालक स्वरूप के विराजेंगे। इसके लिए कर्नाटक के दो और राजस्थान के एक पत्थर से कुल तीन मूर्तियों बनाई जा रही हैं। मूर्तियां 90 फीसदी तैयार हो गई हैं। इसे फाइनल टच दिया जा रहा है। इनमें से सबसे आकर्षक मूर्ति का चयन किया जाएगा। इसके बाद 22 जनवरी को प्रतिमा यानी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में दो लाख भक्त होंगे शामिल
ट्रस्ट के मुताबिक, प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में दो लाख से ज्यादा राम भक्त पहुंचेंगे। यह समारोह देशभर के 4 लाख गांवों के मंदिरों में भी मनाया जाएगा। इन मंदिरों में रामनाम संकीर्तन किया जाएगा। इसके बाद सभी को प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही समारोह का लाइव टेलीकास्ट होगा। इससे करोड़ों भक्त इस ऐतिहासिक पल को सीधे देख सकें।