0 विधायकों के सिक्योरिटी गार्ड को नो एंट्री
0 शिवराज को सीएम बनाने के लिए अनुष्ठान-सुंदरकांड
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार शाम को भोपाल स्थित पार्टी दफ्तर में होगी। बैठक के लिए विधायकों को आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है।
पार्टी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक पंजीयन और लंच होगा। दोपहर 3:30 बजे विधायक दल की ग्रुप फोटो होगी। दोपहर 3:50 से विधायक दल की बैठक शुरू हो जाएगी। विधायकों को ये निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने गनमैन, सुरक्षाकर्मी को कार्यालय में एंट्री देने के लिए अनुरोध न करें। साथ ही बैठक के पहले मीडिया से चर्चा करने से बचने का भी अनुरोध किया गया है।
शिवराज को सीएम बनाने के लिए अनुष्ठान, सुंदरकांड पाठ
शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने के लिए बैतूल जिले के 130 गांवों में अनुष्ठान हो रहे हैं। 10 हजार घरों में सुंदरकांड के पाठ हो रहे हैं। शनिवार से शुरू हुए धार्मिक आयोजन का ये सिलसिला 13 दिसंबर तक चलेगा। किराड़ महासभा ने पिछले दिनों एक बैठक कर फैसला किया था कि वह शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेते देखना चाहती है। इसके लिए समाज के हर घर में सुंदरकांड का पाठ कराया जाएगा। बैतूल जिले के 1142 गांवों में से करीब 130 गांव किराड़ बहुल है। समाज के लोगों को उम्मीद है कि शिवराज सिंह चौहान 5वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे।
सीएम शिवराज सिंह ने किया हवन-पूजन
इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को पत्नी साधना सिंह के साथ भोपाल के करुणाधाम पहुंचे। यहां उन्होंने हवन-पूजन किया। इससे पहले सुबह उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- 'लाड़ली बहना, आज 10 तारीख है।
सीएम शिवराज सिंह ने सिंगाजी समाधि स्थल के किए दर्शन
मुख्यमंत्री शिवराज रविवार को खंडवा भी गए। वे सबसे पहले यहां संत सिंगाजी समाधि स्थल पहुंचे। दर्शन-पूजन किया। नर्मदा आरती की। सीएम ने लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया। इधर, लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के खातों में 7वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर भी कर दिए गए हैं। खंडवा में मीडिया से बातचीत में सीएम शिवराज सिंह ने अपनी 'राम-राम' वाली सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि राम तो हमारे रोम-रोम में बसे हैं।