Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 एक ही चिता पर पति-पत्नी का दाह संस्कार

जांजगीर-चांपा। जांजगीर में सड़क-हादसे में जान गंवाने वाले पांच लोगों का बलौदा गांव में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं दूल्हा-दुल्हन का एक ही चिता पर दाह संस्कार किया गया। दूल्हे के पिता ओमप्रकाश भाजपा बलौदा मंडल अध्यक्ष थे। बता दें रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी। सभी दुल्हन की विदाई कराकर बलौदा से लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, बलौदा निवासी सोनी परिवार के बेटे शुभम सोनी की शादी शिवरीनारायण निवासी नेहा से शनिवार रात को हुई। रविवार तड़के विदाई के बाद दूल्हा शुभम, दुल्हन नेहा, शुभम के पिता ओमप्रकाश सोनी (50), फूफा सरजू सोनी (66) और बुआ रेवती सोनी एक ही कार से घर लौट रहे थे। सुबह करीब 5 बजे पकरिया जंगल में चंडी देवी मंदिर के पास ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया।

डॉक्टर ने कार सवार 5 लोगों को किया मृत घोषित
आमने-सामने ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने हादसा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने दुल्हन सहित 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर में उपचार के दौरान दूल्हे ने भी दम तोड़ दिया।

घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार
एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि शुभम सोनी की जांजगीर में नयनतारा नाम से ज्वेलरी की दुकान है। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद कार से धुआं निकलने लगा। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बुलाई गई। दमकलकर्मियों ने कार में लगी आग पर काबू पाया।

फरार ट्रक ड्रायवर गिरफ्तार
घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया था। जिसको मुलमुला पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। आरोपी वाहन चालक रवि कुमार सारथी उम्र 24 साल निवासी वार्ड न 14 अकलतरा थाना अकलतरा का रहने वाला है। आरोपी चालक के विरूद्ध आपराधिक मानव वध की धारा 304 भादवि एवं 184 एमवी एक्ट के तहत की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

रमन सिंह ने दुख जताया
रमन सिंह ने लिखा कि, विवाह जैसे खुशी के मौके पर ऐसी दुर्घटना की पीड़ा अकल्पनीय है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजन को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

tranding
tranding
tranding