Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य मंत्री परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि सरकार के निरंतर सुधारों से सीजीएचएस के दायरे में शहरों की संख्या वर्ष 2014 में 25 से बढ़कर 80 हो गई है और ये जल्द ही भारत के 100 शहरों तक पहुंच जाएंगे।

श्री मांडविया राष्ट्रीय राजधानी में अलकनंदा, रोहिणी सेक्टर -16 और वसंत विहार में तीन सीजीएचएस वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि सीजीएचएस लाभार्थी अपने निवास के निकटतम स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना और देश के अंदरूनी हिस्सों तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि देश के अंतिम छोर तक सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना सरकार का लक्ष्य है और एक स्वस्थ राष्ट्र की नींव है।

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार, विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी भी उपस्थित रहे। इस अवसर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टीबी एंड रेस्पिरेटरी डिजीज (एनआईटी और आरडी) में तीन सीजीएचएस वेलनेस सेंटर और रोबोटिक यूनिट की शुरुआत भी की गयी।

श्री मांडविया ने कहा कि किफायती दरों पर व्यापक गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल के प्रयास में, एक बहुस्तरीय दृष्टिकोण अपनाया गया है जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय ने पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में सीजीएचएस पैकेज की दरों को संशोधित किया है, ताकि लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें पहुंचायी जा सकी।