0 केशव ने कहा- उनकी बुद्धि को भगवान ने हर लिया
0 डिंपल ने कहा- सपा समर्थन नहीं करती
लखनऊ। दिल्ली में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। सोमवार को उन्होंने कहा कि हिंदू एक धोखा है। ये कोई धर्म नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। पीएम मोदी ने भी कहा है कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी ऐसा बयान दे चुके हैं।
जब ये लोग ऐसे बयान देते हैं तो भावनाएं आहत नहीं होतीं। लेकिन, अगर यही बात स्वामी प्रसाद मौर्य कहते हैं तो अशांति फैलती है। हालांकि, स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान से सपा ने किनारा कर लिया है। सांसद डिंपल यादव ने कहा कि सपा उनके बयान का समर्थन नहीं करती है। भाजपा ने भी स्वामी प्रसाद के बयान को लेकर हमला बोला है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनकी बुद्धि को भगवान ने हर लिया।
अखिलेश की नसीहत स्वामी ने नहीं मानी
23 दिसंबर को लखनऊ में सपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित महाब्राह्मण महापंचायत हुई। इसमें वक्ताओं ने मौर्य की हिंदू व ब्राह्मणों को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों का मुद्दा उठाया था। इसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने माना कि उनके बयान गलत हैं। उन्होंने कहा,"किसी भी धर्म, जाति और वर्ग को लेकर टिप्पणी करना गलत है। हम सभी जाति और धर्मों का सम्मान करते हैं। सपा मुखिया के इस बयान के 24 घंटे भी नहीं हुए कि मौर्य ने फिर से विवादित बयान दे दिया।
डिंपल यादव बोलीं- जाति-धर्म पर टिप्पणी करने को सही नहीं
कन्नौज में सांसद डिंपल कहा, "यह उनका व्यक्तिगत बयान है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कभी भी किसी भी जाति-धर्म पर टिप्पणी करने को सही नहीं कहा है।'' वहीं, सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने भी स्वामी को अधर्मी बताया। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-भागवत वेद-पुराणों में ऋषि मुनियों ने कहा है, सनातन से धरती पर अधर्मी पैदा होते रहे हैं, स्वामी उसी श्रेणी से हैं। रावण और कंस जैसे अधर्मी उसकी मिसाल रहे हैं।
सपा नेता पवन पांडेय बोले-बंद करें बयानबाजी
अयोध्या में सपा के नेता व पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने स्वामी प्रसाद मौर्य को चेतावनी दी और कहा कि वे हिंदू धर्म को लेकर अपना अनर्गल प्रलाप बंद कर दें। पहले अपनी बेटी को सुधारें जो कि सनातन का झंडा उठाकर घूम रही है। स्वामी प्रसाद ड्रामा कर रहे हैं। वे डबल गेम खेल रहे हैं। एक तरफ अपनी बेटी को भाजपा का सांसद बना रखा है। क्यों नहीं बेटी को भाजपा से इस्तीफा दिला रहे। उनकी बेटी एक तरफ सनातन का झंडा उठाए घूम रही है, भाजपा की सांसद है। वह पोस्ट लगाती है सभी देवी-देवताओं की और पिताजी 24 घंटे विरोध करते हैं। यह जो केमिस्ट्री है बाप-बेटी की समझ में नहीं आ रही है। पवन पांडेय ने स्वामी प्रसाद को लेकर भाजपा पर भी बड़ा आरोप लगाया। कहा, भाजपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा में प्रायोजित कर दिया है। आप लगातार आप इस तरह बयान देते रहिए ताकि सपा की छवि धूमिल होती रहे।