0 इसके नीचे से बड़े जहाज गुजर सकेंगे
0 त्रिपुरा में ढाई हजार करोड़ के रोड प्रोजेक्ट को मंजूरी
नई दिल्ली। सरकार ने बिहार के दीघा तथा सोनपुर को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर छह लेन के पुल के निर्माण को बुधवार को मंजूरी दी, जिसके बनने से उत्तर तथा दक्षिण के बीच यातायात की सुविधा को बेहतर बनाया जा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस पुल पर 3065 करोड़ रुपए की लागत आएगी और पुल का निर्माण 42 माह में पूरा किया जा सकेगा। पुल को इस तरह से एक्स्ट्रा केबल से तैयार किया जाएगा कि इसके नीचे गंगा नदी पर बड़े जहाजों की आवाजाही हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि इस पुल की लम्बाई 4.5 किलोमीटर होगी और यह छह लेन का होगा। इसके बनने से छपरा, मोतीहारी तथा बेतिया सहित कई जिलों में आवाजाही को आसान बनाया जा सकेगा। पुल का निर्माण साढे़ तीन साल में पूरा किया जा सकेगा।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण तेजी कर रही है और इसके लिए हर बजट की कमी नहीं होने दी जा रही है। उनका कहना था कि 2013-14 में राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए बजट 31 हजार 130 करोड़ रुपए था जो अब कई गुना बढ़ाकर दो लाख 30 हजार करोड़ रुपए तक कर दिया गया है।
इसके अलावा बैठक में सड़क और परिवहन मंत्रालय से जुड़े निर्णय लिए गए हैं, जो त्रिपुरा और असम के लिए अहम हैं। खोवाई से हरिना तक सड़क बनाने के काम को मंजूरी दी गई। 20487 करोड़ रुपए की लागत से यह प्रोजेक्ट 25 महीने में पूरा होगा। इस प्रोजेक्ट के पूरे होने पर असम और त्रिपुरा के बीच परिवहन और सुविधाजनक हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट उत्तर-त्रिपुरा को दक्षिण-त्रिपुरा से जोड़ने का प्रयास है।
खोपरा पर एमएसपी बढ़ाई गई
बैठक में सरकार ने कोपरा (नारियल) और मिलिंग कोपरा का एमएसपी बढ़ाया है। अनुराग ठाकुर ने बताया कि दुनियाभर में खोपरा की कीमतें गिर रही हैं, लेकिन जैसा कि मोदी सरकार ने वादा किया था कि हम किसानों को लागत से कम से कम 50% ज्यादा कीमत देंगे। मुझे खुशी है हम उसे पूरा कर रहे हैं। सरकार ने मिलिंग खोपरा की एमएसपी को 2024 सीजन के लिए 300 रुपए बढ़ाकर 11160 रुपए प्रति क्विंटल कर दी है। 2023 में यह 10,860 रुपए प्रति क्विंटल थी। वहीं, बॉल खोपरा के लिए एमएसपी को 250 बढ़ाकर 12,000 रुपए कर दिया गया है। 2023 में यह 11,250 रुपए प्रति क्विंटल थी। मिलिंग खोपरा तेल निकालने के लिए और पूजा आदि के लिए बाल खोपरा इस्तेमाल होता है। श्री ठाकुर ने बताया कि मिलिंग कोपरा पर लागत से 52% और बाल खोपरा पर लागत से 63% ज्यादा एमएसपी रखा गया है।