0 शॉर्ट्स, फटी जींस और स्लीवलेस पहनने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री
0 पान-गुटखा बैन
पुरी/भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नए साल से ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया गया है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, नए साल 2024 के पहले दिन से मंदिर परिसर में पान-गुटखा खाने और प्लास्टिक प्रोडक्ट्स यूज करने पर बैन लगा दिया गया है।
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के अधिकारी ने कहा हाफ पैंट, शॉर्ट्स, फटी जींस, स्कर्ट और स्लीवलेस ड्रेस पहनने वाले भक्तों को मंदिर में एंट्री नहीं दी जाएगी।मंदिर प्रशासन ने 9 अक्टूबर को ही ड्रेस कोड संबंधी आदेश जारी कर दिया था जिसमें इसे लागू करने की तारीख 1 जनवरी बताई गई थी।
मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए लगाया जा रहा बैन: एसजेटीए
ड्रेस कोड नियम लागू होने से सोमवार को मंदिर में आने वाले पुरुष भक्तों को धोती और तौलिया पहने देखा गया। वहीं, महिलाएं साड़ी या सलवार-कमीज पहने हुई नजर आईं। अधिकारी ने कहा कि मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए परिसर में गुटखा और पान खाने पर बैन लगाया जा रहा है। नियमों को तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। मंदिर के सिंह द्वार पर तैनात सुरक्षाबल और मंदिर के भीतर प्रतिहारी सेवक इसकी निगरानी करेंगे।
दोपहर 12 बजे तक 1.80 लाख भक्त पहुंचे
सेंट्रल रेंज के इंस्पेक्टर जनरल आशीष कुमार सिंह ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस बार पहले दिन लगभग दोगुने से अधिक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। रात करीब 2 बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। नए साल के पहले दिन भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु उमड़े हैं। मंदिर के दरवाजे खुलने के बाद से लोग कतारों में खड़े नजर आए। दोपहर 12 बजे तक 1 लाख 80 हजार से अधिक भक्तों ने जगन्नाथ धाम के दर्शन किए हैं। पुरी पुलिस अधिकारी समर्थ वर्मा ने एक एक्स पर पोस्ट में कहा- भक्तों बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें, इसके लिए व्यवस्था की गई है। साथ ही पुलिस की ओर से दिव्यांग भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। एसजेटीए और पुलिस प्रशासन ने पीने के पानी, सुलभ कॉम्पलेक्स और बैठने की उचित व्यवस्था की है।