Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 शाह ने उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालातों की समीक्षा की
0 सुरक्षा पर बैठक में अमित शाह ने कहा- स्थानीय खूफिया सूत्रों को मजबूत करें

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। ढाई घंटे चली इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोड पांडे और खुफिया अधिकारी भी मौजूद रहे।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक बैठक में गृह मंत्री ने स्थानीय खुफिया सूत्रों को मजबूत करने को कहा। साथ ही पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के बीच कॉर्डिनेशन बेहतर करने का निर्देश दिया। अमित शाह ने अधिकारियों को आतंकवाद विरोधी अभियानों को मजबूत करने और आतंकवाद को खत्म करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रखेगी।

पिछले कुछ समय में सीमा पार से आतंकवादी घटनाओं के बढने के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही इस बैठक में केन्द्र शासित प्रदेश में बाह्य और आंतरिक सुरक्षा संबंधी सुरक्षा ग्रिड पर विशेष रूप से चर्चा की गयी।

साथ ही सेना, केन्द्रीय पुलिस बलों तथा स्थानीय पुलिस के बीच तालमेल और राज्य में विकास परियोजनाओं की प्रगति तथा केन्द्रीय योजनाओं के बारे में भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में आतंकवाद के खिलाफ केन्द्र सरकार की आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति और उसके परिणामों पर भी बातचीत की गयी।

बैठक में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू ,राष्ट्रीय जांच एजेन्सी के महानिदेशक और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के महानिदेशक तथा गृह मंत्रालय के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

सूत्रों के अनुसार खूफिया एजेन्सी तथा सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने राज्य के सुरक्षा हालातों के बारे में गृह मंत्री को जानकारी दी। गृह मंत्री ने विभिन्न अभियानों में सेना , केन्द्रीय पुलिस बलों तथा स्थानीय पुलिस के बीच जानकारी साझा करने तथा अभियानों के दौरान तालमेल बढाये जाने पर जोर दिया। बैठक में कहा गया कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता हालातों के बावजूद घुसपैठ तथा आतंकवादी गतिविधियों का होना चिंता का विषय है और इस पर लगाम लगाया जाना जरूरी है। 

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 21 दिसंबर को आतंकियों ने घात लगाकर सेना पर हमला किया था, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए थे। मामले की जांच के लिए सेना ने तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। कुछ दिनों बाद इलाके में उनके शव पड़े मिले थे। उधर, युवकों के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया था कि सेना की हिरासत में तीनों की मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। इन घटनाओं के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुंछ का दौरा किया था। घाटी में बढ़ती आतंकी घटनाओं के चलते आज (2 दिसंबर को) अमित शाह ने दिल्ली में हाई लेवल बैठक बुलाई थी।