Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 नगर पालिका भर्ती घोटाले को लेकर एक्शन
0 भाजपा बोली- ये सभी चोर हैं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस और विधायक तापस रॉय के घर पर ईडी ने शुक्रवार को सुबह छापा मारा। नगर पालिका भर्ती घोटाले को लेकर कोलकाता में टीएमसी के दोनों नेताओं के घर ईडी ने तलाशी शुरू की, जो दोपहर तक जारी रही। इस दौरान दोनों जगहों पर कड़ी सुरक्षा देखने को मिली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने कोलकाता के बाहर भी इन नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी है। साथ ही नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष के घर ईडी जांच करने पहुंची।

टीएमसी बोली-भाजपा के निर्देश पर काम कर रही ईडी
मामले को लेकर पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ये सभी चोर हैं। पश्चिम बंगाल की जनता इन्हें जेल के अंदर देखना चाहती है। उधर, टीएमसी ने पलटवार करते हुए शुभेंदु अधिकारी को चोर कहा। टीएमसी के स्टेट जनरल सेक्रेटरी कुणाल घोष ने कहा कि ईडी भाजपा के निर्देश पर यह सब कर रही है। भाजपा राज्य में चुनाव हार चुकी है और उसके पास टीएमसी का सामना करने की ताकत नहीं है। इसलिए एजेंसी का गलत उपयोग किया जा रहा है। वहीं, शुभेंदु अधिकारी के चोर वाले बयान पर उन्होंने कहा- शुभेंदु खुद चोर हैं। सीबीआई ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। भाजपा ने भी उन्हें चोर कहा था। इसके अलावा टीएमसी नेता शशि पांजा ने भी ईडी की कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने इसे राजनीति में बदले की कार्रवाई (पॉलिटिकल वेंडेटा) बताया।

शिक्षक भर्ती घोटाले से मिली थी नगर पालिका भर्ती घोटाले की लीड
सीबीआई और ईडी बंंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही थी। इसी दौरान एजेंसियों को नगरपालिकाओं की विभिन्न भर्तियों में अनियमितताएं दिखी। ​​​​​शिक्षक भर्ती घोटाले के लिए ​ईडी के अधिकारियों ने कोलकाता के बिल्डर अयान सिल के ऑफिस में छापा मारा था। इस दौरान उन्हें ऑफिस में कैंडिडेट्स की आंसर शीट मिली थीं। ईडी ने दावा किया था कि शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल अयान सिल समेत कई एजेंट, नगर पालिकाओं में क्लर्क, चपरासी, सफाई कर्मचारी और ड्राइवरों की भर्ती में भी शामिल हैं। ये लोग उम्मीदवारों के मार्क्स में हेर-फेर के लिए ओएमआर शीट की छपाई कर रहे थे। ईडी ने अपनी रिपोर्ट में कांचरापाड़ा, न्यू बैरकपुर, कमरहाटी, टीटागढ़, बारानगर, हालीशहर, साउथ दमदम, नॉर्थ दम दम और टाकी नगरपालिकाओं का नाम लिया था, जहां ऐसी नियुक्तियां पैसे के बदले की गई थीं। ईडी ने 14 मई 2023 को अयान शील के खिलाफ नगर पालिका भर्ती घोटाले को लेकर केस दर्ज किया था।