बीजिंग। चीन ने मंगलवार को आतंकवाद से निपटने के लिए कानूनी ढांचा और उपाय शीर्षक से एक श्वेत पत्र जारी किया है। स्टेट कौंसिल इंफार्मेशन सेंटर की ओर से जारी श्वेत पत्र में प्रस्तावना और निष्कर्ष के अलावा पांच भाग है जिसमें ‘आतंकवाद से निपटने के लिए एक बेहतर कानूनी ढांचा’, ‘आतंकवादी गतिविधियों के निर्धारण और सजा के लिए स्पष्ट प्रावधान’ , ‘आतंकवाद से लड़ने में शक्ति का मानकीकृत अभ्यास’ , ‘आतंकवाद विरोधी प्रथाओं में अधिकार’ और ‘लोगों की सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा की प्रभावी सुरक्षा’ शामिल है।
श्वेत पत्र में कहा गया है कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति, मानवता और सुरक्षा का एक आम दुश्मन और गंभीर खतरा है साथ ही यह सभी देशों और पूरी मानवता के लिए एक चुनौती है।