0 सीट शेयरिंग की मीटिंग में आए थे
0 संजय राउत और नाना पटोले के सामने बोले
मुंबई। मुंबई में शुक्रवार को सीट शेयरिंग को लेकर महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की दूसरी मीटिंग हुई। इसमें वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष और डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर भी शामिल हुए। बैठक खत्म होने के बाद अंबेडकर होटल से नीचे आए तो उन्होंने मीडिया से कहा कि इंडिया गठबंधन लगभग खत्म हो चुका है।
प्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कोई इंडिया गठबंधन नहीं है। नीतीश कुमार, आप, ममता बनर्जी अलग हो गए हैं। बची समाजवादी पार्टी, उसने 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। हालांकि यह माना जा रहा है कि समाजवादी इंडिया गठबंधन के साथ ही रहेंगे। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी का हाल मैं इंडिया गठबंधन जैसा नहीं होने दूंगा।
अंबेडकर के इस बयान के दौरान शिवसेना उद्धव गुट (यूबीटी) के सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले भी उनके साथ मौजूद थे। हालांकि बाद में संजय राउत ने मामला संभालते हुए कहा कि सब कुछ ठीक है, गठबंधन मजबूत है।
सीटों के बंटवारे पर चर्चा अगली बार करेंगेः प्रकाश
प्रकाश अंबेडकर ने मीटिंग के बारे में बताया कि गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अगले चरण में चर्चा होगी। पहले फेज की चर्चा में लोएस्ट शेयरिंग प्रोग्राम को लेकर चर्चा की गई है। प्रकाश ने यह भी कहा कि अघाड़ी का न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय होने के बाद हम सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सामाजिक रूप से पिछड़े समुदायों के बीच अंबेडकर की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें गठबंधन में शामिल करने के इच्छुक थे, जबकि कांग्रेस और एनसीपी प्रमुख शरद पवार इसके खिलाफ थे। शिवसेना और एनसीपी में फूट ने इन दोनों ही पार्टियों को वंचित बहुजन अघाड़ी को साथ लाने का फैसला करना पड़ा।
वंचित बहुजन अघाड़ी इंडिया गठबंधन के लिए अहम क्यों
543 सदस्यीय लोकसभा में उत्तर प्रदेश (80) के बाद महाराष्ट्र दूसरे सबसे ज्यादा सांसद (48) भेजता है। वीबीए ने पिछला चुनाव असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के साथ गठबंधन में लड़ा था, जिसके इम्तियाज जलील ने औरंगाबाद में चार बार के शिवसेना विधायक चंद्रकांत खैरे को हराया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में वंचित बहुजन अघाड़ी को मिले वोटों ने पूर्व मुख्यमंत्रियों सुशील कुमार शिंदे और अशोक चव्हाण समेत कम से कम आधा दर्जन सीटों पर कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया था। उधर, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी का रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के साथ गठबंधन है। विपक्षी गठबंधन में अंबेडकर के प्रवेश से दलित वोटों को अपने पक्ष में एकजुट करने में मदद मिलने की उम्मीद है।