Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया उद्घाटन
0 पहले चरण में छत्तीसगढ़ के 211 स्कूल होंगे अपग्रेड
0 लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से होगी पढ़ाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना का उद्घाटन हो गया है। रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसका आगाज किया। छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत पहले चरण में 211 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा।

211 स्कूलों के अलावा 17 केंद्रीय विद्यालय और 20 नवोदय विद्यालय का भी चयन किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर सांसद सुनील सोनी के अलावा कई नेता मौजूद रहे।

पीएमश्री स्कूल बनेंगे स्मार्ट
पीएमश्री स्कूल अब स्मार्ट स्कूल बनेंगे। इनमें नई शिक्षा नीति के तहत सीखने पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। 75% केंद्र और 25% राज्य सरकार के मापदंड पर स्कूल संचालित होंगे। पीएम श्री स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम, खेल सुविधाएं और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा।

प्रदेश के 211 स्कूल होंगे अपडेट
केंद्र सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश भर के 14,500 सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना में अपग्रेड करने जा रही है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों को पहले चरण के लिए चुना गया है। इसमें एलीमेन्ट्री स्तर पर 193 और सेकेंडरी स्तर पर 18 स्कूल शामिल हैं। अब इन स्कूलों को भी अपडेट किया जाएगा।

आईसीटी, डिजिटल क्लास रूम्स भी
विद्यार्थियों को इन स्कूलों में आईसीटी और डिजिटल क्लास रूम भी मिलेगा, ताकि उनके शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाया जा सके। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा और स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप और उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा।

पढ़ने-पढ़ाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी
कम्प्यूटर लैब, लेबोरेटरी, लाइब्रेरी और अन्य जगहों पर भी पढ़ने-पढ़ाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी होगी। ये स्कूल पूरी तरह से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप होंगे। चयनित स्कूल मॉडल स्कूल बनेंगे। पर्यावरण के अनुकूल जरूरी काम होंगे। प्राइमरी के बाद क्रमबद्ध तरीके से मिडिल हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों को भी पीएमश्री मॉडल स्कूलों में शामिल करने की तैयारी है। इसमें स्मार्ट क्लास रूम, प्ले ग्राउंड, कम्प्यूटर, लाइब्रेरी के लिए केन्द्र सरकार स्कूल के वर्क प्लान के अनुसार बजट यानी पैसा मिलेगा।