Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

कूच बिहार। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली के दोषियों को मोदी सजा दिलवाकर ही रहेगा। उनकी बाकी जिंदगी जेल में ही कटेगी। ये पूरे देश का चुनाव है। ये देश को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का चुनाव है, इसलिए दिल्ली में कमजोर नहीं, मजबूत सरकार जरूरी है। आप बताइए, क्या देश को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाना चाहिए या नहीं? हमें देश की सरकार, मजबूत सरकार और काम करने वाली सरकार बनानी है।

आजादी के बाद देश में 6-7 दशक में लोगों ने केंद्र में सिर्फ कांग्रेस का मॉडल देखा। आज दुनिया कहती है कि मोदी मजबूत नेता है, बड़े फैसले लेने वाला नेता है। मैं विनम्रता से कहना चाहता हूं कि मोदी भारत की जनता-जनार्दन का सेवक है। मोदी बड़े फैसले लेता है, क्योंकि उसे 140 करोड़ भारतीयों के सपने पूरे करने हैं। इसलिए मोदी की गारंटी है। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है।

मोदी ने गरीब को हक दिया और गरीबों को लूटने वालों के खिलाफ बड़े फैसले लिए, ताकि देश भ्रष्टाचार मुक्त हो। मोदी ने बड़े फैसले लिए, ताकि देश आतंकवाद से मुक्त हो। मोदी ने बड़े फैसले लिए, ताकि 140 करोड़ भारतीयों को मौके मिलें। आज हमारे यहां जैसा आधुनिक नेटवर्क दुनिया के विकसित देशों में नहीं है। मोदी ने बड़े फैसले लिए, ताकि महिलाओं को जीवन आसान हो।

10 साल में 25 करोड़ लोगों के गरीबी से निकाला
कांग्रेस तो गरीबी हटाओ का नारा देती रही। हमारी सरकार ने 10 साल में 25 करोड़ लोगों के गरीबी से बाहर निकालकर दिखा दिया, क्योंकि हमारी नीयत साफ है। इसलिए मैं कहता हूं कि नीयत सही तो बीजेपी सही। मोदी आपके भविष्य की चिंता कर रहा है। आपकी आने वाली पीढ़ियों के लिए भविष्य की चिंता हटा रहा है। मोदी की नीयत सही है, इसलिए दशकों बाद नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हुआ। 500 साल बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बना है।

पश्चिम बंगाल के करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है
पश्चिम बंगाल के करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, क्योंकि मोदी ने इसकी गारंटी ली थी। यहां गरीबों को पक्का घर मिला है, क्योंकि मोदी ने इसकी गारंटी ली थी। बंगाल के करोड़ों लोगों को नल मिला, कई सुविधाएं मिलीं, क्योंकि ये मोदी की गारंटी थी। किसान सम्मान के साढ़े 8 करोड़ खाते में सीधे पहुंचे, क्योंकि ये मोदी की गारंटी थी। ये जो 10 साल में विकास हुआ है, ये सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो मुझे बहुत करना है। अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। अभी तो हमें पश्चिम बंगाल को बहुत आगे ले जाना है।

यहां लेफ्ट, टीएमसी और कांग्रेस वाले लड़ते हैं, दिल्ली में एक ही थाली में खाते हैं
टीएमसी और कांग्रेस का इंडी गठबंधन ने नामशूद्र और मतुआ लोगों की कभी परवाह नहीं की। अब ये अफवाह फैला रहे है। हर परिवार को नागरिकता देना मोदी की गारंटी है। ये लेफ्ट, टीएमसी और कांग्रेस वाले आपको डराएंगे, लेकिन आपने मेरा काम देखा है। इंडी गठबंधन अपने आप में झूठ और भ्रम का प्रत्यक्ष उदाहरण है। यहां लेफ्ट, टीएमसी और कांग्रेस वाले लड़ते दिखते हैं, लेकिन दिल्ली में एक ही थाली में खाना खाते हैं।

सभी भ्रष्टाचारी एक हो गए : मोदी
जमुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर एक साथ निशाना साधा और जनता को चेताया कि हमेशा एक दूसरे से लड़ते रहने वाले देश के सभी भ्रष्टाचारी उनके (श्री मोदी) खिलाफ आज एक हो गए हैं। 

श्री मोदी ने गुरुवार को यहां बल्लोपुर खैरा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सभी भ्रष्टाचार, जो पहले एक दूसरे से लड़ते रहते थो आज मोदी के खिलाफ एक हो गए हैं। उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधा और कहा कि वह कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ लेकिन वे कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। प्रधानमंत्री ने ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाला मामले को लेकर लालू परिवार पर जमकर हमला बोला और कहा कि जो लोग रेलवे में भर्ती के नाम पर गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें, वह बिहार का भला नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रेल मंत्री थे, लेकिन आज तक कोई शिकायत नहीं आई। लेकिन, इन लोगों (लालू यादव) ने जमीनें छीन ली। पहले रेलवे की हालत खस्ताहाल थी लेकिन अब लोग वंदे भारत में सफर कर रहे हैं।